अब डराने लगा डेंगू
दरभंगाः अब डेंगू डराने लगा है. इससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. समस्तीपुर जिले की सीमा पर स्थित हायाघाट प्रखंड के एक बच्चे में बुधवार को डेंगू की पुष्टि हुई है. बच्चे का इलाज डीएमसीएच के शिशु रोग विभाग में चल रहा है. शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ केएन मिश्र ने इसकी […]
दरभंगाः अब डेंगू डराने लगा है. इससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. समस्तीपुर जिले की सीमा पर स्थित हायाघाट प्रखंड के एक बच्चे में बुधवार को डेंगू की पुष्टि हुई है. बच्चे का इलाज डीएमसीएच के शिशु रोग विभाग में चल रहा है. शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ केएन मिश्र ने इसकी पुष्टि की है. सीएस डॉ उदय कुमार चौधरी पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं.
उन्होंने शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ केएन मिश्र से पूरे मामले की जानकारी ली. सीएस डॉ उदय चौधरी पहले ही पूरे जिले में हाइ एलर्ट जारी कर चुके हैं. उन्होंने सभी पीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी मरीज में डेंगू के लक्षण दिखते ही उसे तत्काल डीएमसीएच में रेफर करें. इससे पूर्व मुजफ्फरपुर जिले की सीमा पर स्थित सिमरी थाना क्षेत्र के एक बच्चे में डेंगू की पुष्टि हुई थी.
इस बार समस्तीपुर जिले से सटे हायाघाट में डेंगू के मरीज मिले हैं. समस्तीपुर के दो बच्चों का भी इलाज डीएमसीएच में हुआ था. खास बात यह है कि जिले में डेंगू के जो मरीज मिले हैं, उन्हें यहीं डेंगू हुआ है. हायाघाट के जिस पांच वर्षीय बच्चे को डेंगू हुआ है. वह कभी हायाघाट से बाहर किसी महानगर में नहीं गया. सिमरी के बच्चे को भी गांव में ही डेंगू हुआ था. डॉक्टरों का कहना है कि मच्छर काटने के चार से पांच दिनों के अंदर डेंगू हो जाता है.