इम्पेरियल पार्क प्रोजेक्ट का कुलपति ने किया उद्घाटन
परिचय दरभंगा. शहर के मब्बी चौक के निकट अवस्थित इम्पेरियल पार्क प्रोजेक्ट का उद्घाटन रविवार को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति डा. देवनारायण झा ने किया.हैदराबाद की कंपनी ट्रीकलर प्रोपर्टीज प्रा. लि. के द्वारा इसका निर्माण कराया गया है. कुलपति ने कहा कि आज के समय में शहरी क्षेत्र में बसने का लोगों […]
परिचय दरभंगा. शहर के मब्बी चौक के निकट अवस्थित इम्पेरियल पार्क प्रोजेक्ट का उद्घाटन रविवार को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति डा. देवनारायण झा ने किया.हैदराबाद की कंपनी ट्रीकलर प्रोपर्टीज प्रा. लि. के द्वारा इसका निर्माण कराया गया है. कुलपति ने कहा कि आज के समय में शहरी क्षेत्र में बसने का लोगों का झुकाव बढ़ा है. लोग बना बनाया घर खरीद रहे हैं. ऐसे में दरभंगा जैसे शहर में इस तरह का यदि आधुनिक तरीके से निर्मित मकान लोगों को मिलेगा तो इससे काफी सहूलियत होगी.कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर चंदन कुमार झा एवं जीएम किशोर कुमार झा ने कहा कि कंपनी के द्वारा टाउनशिप का निर्माण किया जाता है. इसकी अग्रिम बुकिंग भी शुरु हो चुकी है. पिछले साल ही इसकी शुरुआत हुई थी. मौके पर रीतेश कुमार, रुपक कुमार राय,सुजीत कुमार, किशोर ठाकुर, दिगम्बर झा, पीताम्बर झा आदि मौजूद थे.