पुण्यतिथि पर याद किये गये बच्चाबाबू
/रफोटो संख्या- 18परिचय- पुण्यतिथि पर बच्चाबाबू के चित्र पर माल्यार्पण करते कांग्रेस कार्यकर्ता दरभंगा. कांग्रेस के पूर्व विधायक व दरभंगा जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव स्व रामाश्रय राय उर्फ बच्चाबाबू की 12वीं पुण्यतिथि रविवार को कांग्रेस भवन में जिला समन्वयक डॅा पवन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस मौके पर डॉ […]
/रफोटो संख्या- 18परिचय- पुण्यतिथि पर बच्चाबाबू के चित्र पर माल्यार्पण करते कांग्रेस कार्यकर्ता दरभंगा. कांग्रेस के पूर्व विधायक व दरभंगा जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव स्व रामाश्रय राय उर्फ बच्चाबाबू की 12वीं पुण्यतिथि रविवार को कांग्रेस भवन में जिला समन्वयक डॅा पवन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस मौके पर डॉ चौधरी ने बच्चाबाबू के कांग्रेस के लिए किये गये कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे अपने कार्यावधि में समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चले. उन्होंने लहेरियासराय वकालतखाना के विकास में भी काफी सहयोग किया. कांग्रेस नेता सह पूर्व महापौर अजय कुमार जालान ने कहा कि बच्चाबाबू व्यक्तित्व के धनी व विकास पुरुष थे इस मौके पर नूनूकांत चौधरी, प्रो अब्दुल हादी सिद्दिकी, मिहिर कांत झा, पंकज चौधरी, राजा अंसारी, परमानंद झा, कन्हैया झा, अशोक पासवान, गौरव कुमार, विनोद कुमार रमण, संतोष झा आदि ने संबोधित किया.