आज से होगा पंचायतों का अंकेक्षण

बहादुरपुर . प्रखंड कार्यालय सहित सात पंचायतों में 13 अप्रैल को अंकेक्षण किया जायेगा. बीडीओ जितेंद्र कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि महालेखाकार के निर्देश पर ऑडिटरों की टीम द्वारा अंकेक्षण किया जायेगा. इसमें बीआरजीएफ, तेरहवीं, चतुर्थ वित्त आदि योजनाओं की संचिका का अवलोकन किया जायेगा. पिड़री, तारालाही, खराजपुर, हरिपट्टी, बसतपुर, बहादुरपुर देकुली एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 8:04 PM

बहादुरपुर . प्रखंड कार्यालय सहित सात पंचायतों में 13 अप्रैल को अंकेक्षण किया जायेगा. बीडीओ जितेंद्र कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि महालेखाकार के निर्देश पर ऑडिटरों की टीम द्वारा अंकेक्षण किया जायेगा. इसमें बीआरजीएफ, तेरहवीं, चतुर्थ वित्त आदि योजनाओं की संचिका का अवलोकन किया जायेगा. पिड़री, तारालाही, खराजपुर, हरिपट्टी, बसतपुर, बहादुरपुर देकुली एवं उघरा पंचायत में 2007-08 से अबतक का अंकेक्षण किया जायेगा. बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि इन पंचायतों का अंकेक्षण एक सप्ताह तक चलेगा. इधर, अंकेक्षण किये जाने की सूचना मिलते ही प्रखंड से लेकर पंचायतों तक में सरगर्मी तेज हो गयी है. इसको लेकर प्रखंड कार्यालय एवं पंचायतों में कई सवाल उठने प्रारंभ हो गये हैं. प्रखंड कार्यालय का वित्तीय वर्ष 2009-10 से अद्यतन ऑडिट किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version