बेनीपुर से सैकड़ों कार्यकर्ता जायेंगे पटना
बेनीपुर . पटना गांधी मैदान में आगामी 14 अप्रैल को भाजपा के कार्यकर्ता समागम को सफल बनाने के लिए रविवार को नवादा दुर्गा स्थान में नगर एवं मंडल अध्यक्ष रामफल मिश्र एवं मायानंद झा की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक गोपालजी ठाकुर ने कहा कि उक्त सम्मेलन मे […]
बेनीपुर . पटना गांधी मैदान में आगामी 14 अप्रैल को भाजपा के कार्यकर्ता समागम को सफल बनाने के लिए रविवार को नवादा दुर्गा स्थान में नगर एवं मंडल अध्यक्ष रामफल मिश्र एवं मायानंद झा की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक गोपालजी ठाकुर ने कहा कि उक्त सम्मेलन मे ंपूरे विधानसभा से 1200 कार्यकर्ताओं की जत्था 13 अप्रैल की शाम रवाना होंगे. इसकी तैयारी पूरी कर लिया गया है. सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह एवं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भाग लेंगे. बैठक में जिला प्रभारी अमरनाथ राय, जिला उपाध्यक्ष बालाकांत मिश्र, राम विलास महतो, महामंत्री सोनू ठाकुर, राजीव झा, राम पदारथ ठाकुर, अरुण झा, मनोज कुमार झा, मुन्ना, नेती राम, महेश झा, अशोक ठाकुर आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.