हड़तालियों ने बंद कर दिया स्कूल
बहेड़ी. नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के कारण सोमवार को भी अधिकतर विद्यालयों में पठन-पाठन नहीं हो सका. राज्य सरकार के नो वर्क नो पे का खौफ हालांकि कुछ स्थानों पर दिखा. डर से सनखेरहा, इनाई, मुरली, सहित अन्य विद्यालयों में पढाई के साथ एमडीएम की हांडी भी चढ़ाई गयी, लेकिन हड़ताली शिक्षकों ने उसे बंद […]
बहेड़ी. नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के कारण सोमवार को भी अधिकतर विद्यालयों में पठन-पाठन नहीं हो सका. राज्य सरकार के नो वर्क नो पे का खौफ हालांकि कुछ स्थानों पर दिखा. डर से सनखेरहा, इनाई, मुरली, सहित अन्य विद्यालयों में पढाई के साथ एमडीएम की हांडी भी चढ़ाई गयी, लेकिन हड़ताली शिक्षकों ने उसे बंद करा दिया. संघ के दोनों गुटांे के अध्यक्ष अनिल यादव व उगंत यादव ने हड़ताल की शत-प्रतिशत सफलता का दावा किया है. इस बीच बीइओ उतिम प्रसाद ने सभी संकुल समन्यवयकों को आदेश जारी कर नो वर्क नो पे को लागू करने एवं इसकी रिपोर्ट रोजाना बीआरसी में देने का निर्देश दिया है.