भूमि अधिग्रहण के खिलाफ राकांपा ने सौंपा ज्ञापन
दरभंगा. जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा. राष्ट्रपति के नाम संबोधित स्मारपत्र में उन्होंने एनडीए की केंद्र सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर विरोध जताते हुए इसे किसान विरोधी बताया है. उन्होंने किसान हित में इसमें संशोधन की मांग की है. […]
दरभंगा. जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा. राष्ट्रपति के नाम संबोधित स्मारपत्र में उन्होंने एनडीए की केंद्र सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर विरोध जताते हुए इसे किसान विरोधी बताया है. उन्होंने किसान हित में इसमें संशोधन की मांग की है. इस मौके पर मो सरफराज, तमन्ना, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, प्रकाश चंद्र झा, ललन सिंह भी शामिल थे.