ब्रहृमपुर चौती दुर्गापूजा मेला में फायरिंग मामले में नया मोड़

प्राथमिकी दर्ज करवाने वाले पर दर्ज हुआ एफआइआरन्यायालय के आदेश पर थानाध्यक्ष ने की कार्रवाई कमतौल, दरभंगा. ब्रह्मपुर निवासी धीरेन्द्र कुमार ठाकुर द्वारा न्यायालय में दिये गये आवेदन पर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ इसमें दिनेश ठाकुर, इन्द्रदेव पासवान सहित आठ व्यक्तियों को आरोपित किया गया है. घटना 26 मार्च की बतायी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 10:04 PM

प्राथमिकी दर्ज करवाने वाले पर दर्ज हुआ एफआइआरन्यायालय के आदेश पर थानाध्यक्ष ने की कार्रवाई कमतौल, दरभंगा. ब्रह्मपुर निवासी धीरेन्द्र कुमार ठाकुर द्वारा न्यायालय में दिये गये आवेदन पर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ इसमें दिनेश ठाकुर, इन्द्रदेव पासवान सहित आठ व्यक्तियों को आरोपित किया गया है. घटना 26 मार्च की बतायी गयी है़ आरोप है कि कमतौल से घर लौटने के क्रम में ब्रहृमपुर में अशोक कुमार सिंह उर्फ टुन्ना जी के घर के समीप, जहां चैती दुर्गा पूजा का मेला लगा था़ सड़क जाम होने के चलते बार-बार हर्न बजाने पर आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए हाथापाई की़ वहीं सीना में पिस्तौल सटा कर 315 बोर की राइफल छीन लिया़ इसमें छह राउंड गोली लोड था़ थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर दर्ज प्राथमिकी में जांच के बाद कार्रवाई होगी़ पुलिस सूत्रों की मानें तो इससे पहले थाना में ब्रह्मपुर पूर्वी गांव में वासंतिक नवरात्र के अवसर पर लगने वाले मेला में 26 मार्च गुरुवार की रात करीब 11़ 30 बजे राइफल से तीन राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोप में अगले दिन शुक्रवार को दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष स्व़ मुन्नी ठाकुर के पुत्र दिनेश ठाकुर ने तीन व्यक्तियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ वहींं भीड़ द्वारा छीने गये राइफल और गोली का खोखा पुलिस को सुपुर्द किया था़ दूसरे गुट के लोगों ने न्यायालय में आवेदन दिया था़

Next Article

Exit mobile version