डीएमसीएच से हटाएं अवैध वाहन
अधीक्षक ने बेंता ओपी को भेजा पत्र दरभंगा. दरभ्ंागा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में यत्र-तत्र लगे अवैध वाहनों से परिसर को मुक्त करने के लिए अधीक्षक डॉ शंकर झा ने सोमवार को बेंता ओपी को पत्र भेजा. इसमें उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि इन अवैध वाहनों के कारण मरीज व उनके परिजनों को काफी परेशानी […]
अधीक्षक ने बेंता ओपी को भेजा पत्र दरभंगा. दरभ्ंागा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में यत्र-तत्र लगे अवैध वाहनों से परिसर को मुक्त करने के लिए अधीक्षक डॉ शंकर झा ने सोमवार को बेंता ओपी को पत्र भेजा. इसमें उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि इन अवैध वाहनों के कारण मरीज व उनके परिजनों को काफी परेशानी होती है. साथ ही विधि-व्यवस्था भी प्रभावित होता है. निजी एंबुलेंस वाले जबरन अपनी गाडि़यां खड़ी रखते हैं. साथ ही मरीज के परिजनों से अवैध उगाही भी करते हैं. इस वजह से पूरा परिसर अस्त-व्यस्त रहता है. उन्होंने इस समस्या को तुरंत निष्पादित करने को कहा है. डॉ झा के अनुसार इसकी प्रति उन्होंने जिलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के अलावा अन्य संबंधित वरीय अधिकारियों को भी दे दी है.