Advertisement
शिक्षकों ने डीइओ व डीपीओ कार्यालय में जड़ा ताला
दरभंगा : वेतनमान की मांग को लेकर राज्य संघ के अपील पर नियोजित शिक्षकों का स्कूलों में तालाबंदी सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रहा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले दर्जनों शिक्षक दोपहर बाद डीइओ व डीपीओ स्थापना कार्यालय में भी तालाबंदी की. जिलाध्यक्ष रेजाउल्लाह एवं जिला प्रधान सचिव सौरभ कुमार […]
दरभंगा : वेतनमान की मांग को लेकर राज्य संघ के अपील पर नियोजित शिक्षकों का स्कूलों में तालाबंदी सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रहा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले दर्जनों शिक्षक दोपहर बाद डीइओ व डीपीओ स्थापना कार्यालय में भी तालाबंदी की.
जिलाध्यक्ष रेजाउल्लाह एवं जिला प्रधान सचिव सौरभ कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंचे शिक्षक नेताओं ने पहले लहेरियासराय स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे. सरकार एवं शिक्षा मंत्री के विरुद्ध पहले नारेबाजी किये. कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को बाहर निकाला फिर मुख्य द्वार एवं चहारदीवारी के गेट पर ताला जड़ा. इसके बाद शिक्षकों का हुजूम लहेरियासराय के मुख्य सड़क पर नारेबाजी एवं सरकार विरोधी नारा लगाते डीपीओ स्थापना कार्यालय पहुंचे. वहां भी शिक्षकों ने वहीं प्रक्रिया अपनाते हुए कार्यालय में ताला जड़ा.
बाद में आंशिक तालाबंदी के बाद पूर्व की तरह कार्यालयों में काम-काज सामान्य हो गया.विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे शिक्षकों में जिला उपाध्यक्ष मो सरफराज आलम, कमरे आलम, विजय कुमार मंडल, फुल कुमार झा, अहसन सब्बीर, अमर कुमार झा, इंद्रजीत पासवान, शंभु झा, पवन कुमार, नंदलाल पासवान, अमरेंद्र ठाकुर, कामोद कुमार यादव, सुशील कुमार, सतीश कुमार, अजीत कुमार, विजय यादव आदि तालाबंदी में शामिल हुए.
हड़ताल पंजी पर उपस्थिति दर्ज करेंगे शिक्षक
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मो सरफराज आलम ने प्रेस बयान जारी कर शिक्षकों से अपील की है कि वे संकुल स्तर पर हड़ताल पंजी पर अपना उपस्थिति दर्ज करेंगे. उपस्थिति पंजी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद हड़ताल में शामिल होने की बात शिक्षकों में थी. ऐसा प्रतीत होता है कि इसीको लेकर संघ ने ऐसा निर्णय लिया है ताकि शिक्षक आंदोलन कमजोर नहीं हो.
16 को होगा शिक्षकों का प्रदर्शन
दूसरी ओर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के नगर एवं सदर इकाई ने सोमवार को बैठक कर 16 अप्रैल को नियोजित शिक्षकों के समर्थन में प्रदर्शन का निर्णय लिया. शिक्षक धरनास्थल पर जुटेंगे तथा प्रदर्शन करेंगे. ग्रामीण अंचल की बैठक मध्य विद्यालय मौलागंज में हुई. अंचल अध्यक्ष कपिंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकार के दमनकारी एवं टालमटोल नीति की तीव्र निंदा की गयी. वहीं दूसरी ओर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की नगर इकाई की बैठक अंचल सचिव निखिल रंजन झा की अध्यक्षता में हुई. इसमें नियोजित शिक्षकों के हड़ताल को समर्थन देने का निर्णय लिया गया. आदर्श मध्य विद्यालय लहेरियासराय में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षकों का प्रदर्शन धरनास्थल से शुरू होकर समाहरणालय, लहेरियासराय टावर एवं लोहिया चौक होते हुए पुन: धरनास्थल पर पहुचेंगे. शिक्षकों को 12 बजे धरनास्थल पर पहुंचने की अपील की गयी है.
माध्यमिक शिक्षक संघ का आंदोलन 15 से
माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक में सोमवार को राज्य संघ के निर्देशानुसार 15 से 18 अप्रैल के बीच जिला मुख्यालय पर धरना के बाबत विचार विमर्श किया गया. प्रमंडलीय कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों से धरना में शामिल होने की अपील की गयी. बैठक में आगामी 21 अप्रैल को विधान मंडल के समक्ष धरना कार्यक्रम को सफल बनाने पर भी चर्चा हुई. जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव मणिकांत चौधरी ने जिला के तमाम विद्यालयों के प्रधान को संघ भवन में 14 अप्रैल को संपर्क कर आगे की रणनीति की जानकारी प्राप्त करने की अपील की है.
बेनीपुर प्रतिनिधि के अनुसार : नियोजित शिक्षकों का चल रहे हड़ताल एवं शैक्षणिक कार्य बहिष्कार को लेकर अब शिक्षक एवं विभागीय अधिकारी आमने-सामने की मुद्रा में दिखने लगे हैं. इसको लेकर सोमवार को नियोजित शिक्षकों की एक बैठक प्रखंड परिसर में राजकुमार राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षकों ने आंदोलन को और धारदार बनाने का निर्णय लिया गया. नियोजित शिक्षक उपस्थिति पंजी में हड़ताल लिखकर संकुल स्तर पर हड़ताल पंजी में हस्ताक्षर करेंगे.
सभी प्रधानाध्यापक एमडीएम रिपोर्ट शून्य दिखायेंगे तथा बीएलओ, सीआरसीसी एवं बीआरपी सहित अन्य कार्य में लगे शिक्षक से भी उक्त कार्य का बहिष्कार करने का आह्वान किया गया. बैठक में मो रब्बानी अंसारी, हरेंद्र भास्कर, मनोज कुमार पासवान आदि उपस्थित थे.
वहीं दूसरी ओर इन शिक्षकों पर नकेल कसते हुए बीइओ उत्तम प्रसाद ने आदेश जारी कर सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को आदेश दिया है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक नियमित विद्यालय के पठन-पाठन सहित मध्याह्न भोजन का संचालन करेंगे. जो शिक्षक हड़ताल पर रहेंगे वे विद्यालय प्रधान को इसकी लिखित सूचना देंगे तथा विद्यालय में ताला बंदी करने वाले शिक्षक पर कानूनी कार्रवाई किया जायेगा.
बिरौल. सूबे के शिक्षा मंत्री पीके शाही के नो वर्क नो पे के आदेश के बाबजूद प्रखंड क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों ने अपनी चट्टानी एकता को प्रदर्शित करते सोमावार को भी प्रारंभिक विद्यालयों के ताले नहीं खुलने दी.
वहीं नियोजित शिक्षकों ने क्षेत्र के सभी संकुल केन्द्रों पर बैठक कर मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. सुपौल बाजार संकुल केन्द्र पर कुमार विक्रम की अध्यक्षता में नियोजित शिक्षकों की बैठक हुई.
इसमें 15 अप्रैल को बिहार बंद में शामिल नहीं होने का अनुरोध नियोजित शिक्षकों से सर्वसम्मति से किया गया. साथ ही जब तक सरकार समान काम के लिए समान वेतनमान नहीं देती है तब तक स्कूलों में तालाबंदी जारी रहेगी. बैठक में संजय महतो, नदीम, पवन बैठा, शहनवाज, कमलेश सहनी, आजाद आलम, पिंकी, सेराज अनवर सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.
केवटी. प्राथमिक शिक्षक संघ (सीताराम झा गुट) के कार्यकारिणी की बैठक राजकीय मध्य विद्यालय खिरमा में रामउदार यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नियोजित शिक्षकों के वेतनमान को जायज ठहराते हुए सरकार को मांग पर विचार करने की मांग की. वहीं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 16 अप्रैल को पोलो मैदान लहेरियासराय में जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन की तैयारी की समीक्षा किया जायेगा. बैठक में मनीष कुमार, आनंद पासवान, नवल किशोर झा, मोहन दास, मदन साह, कादम्बरी रंजन, मुख्तार हुसैन, कालिकाचरण झा सहित दर्जनों शिक्षकों ने भाग लिया.
बहेड़ी. नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के कारण सोमवार को भी अधिकतर विद्यालयों में पठन-पाठन नहीं हो सका. राज्य सरकार के नो वर्क नो पे का खौफ हालांकि कुछ स्थानों पर दिखा. डर से सनखेरहा, इनाई, मुरली, सहित अन्य विद्यालयों में पढाई के साथ एमडीएम की हांडी भी चढ़ाई गयी, लेकिन हड़ताली शिक्षकों ने उसे बंद करा दिया. संघ के दोनों गुटों के अध्यक्ष अनिल यादव व उगंत यादव ने हड़ताल की शत-प्रतिशत सफलता का दावा किया है. इस बीच बीइओ उतिम प्रसाद ने सभी संकुल समन्यवयकों को आदेश जारी कर नो वर्क नो पे को लागू करने एवं इसकी रिपोर्ट रोजाना बीआरसी में देने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement