मां श्यामा के दिगंबरा स्वरूप का पूजन कल
दरभंगा : सभी मनोकामना पूर्ण करनेवाली भगवती श्यामा के दिगंबरा स्वरूप का पूजन 15 अप्रैल को होगा. इसकी तैयारी चल रही है. मां को स्नान कराने के लिए गंगाजल मंगवाया जा रहा है. इसी से माता को स्नान कराया जायेगा. मां श्याम मंदिर न्यास समिति इसकी तैयारी में जुटी है. इस अवसर पर विगत साल […]
दरभंगा : सभी मनोकामना पूर्ण करनेवाली भगवती श्यामा के दिगंबरा स्वरूप का पूजन 15 अप्रैल को होगा. इसकी तैयारी चल रही है. मां को स्नान कराने के लिए गंगाजल मंगवाया जा रहा है. इसी से माता को स्नान कराया जायेगा. मां श्याम मंदिर न्यास समिति इसकी तैयारी में जुटी है.
इस अवसर पर विगत साल की भांति अष्टयाम का भी आयोजन होगा. उल्लेखनीय है कि नित्य माता का मंत्र स्नान करा पूजन किया जाता है. साल में एक बार जूड़ शीतल के दिन माता का दिगंबरा स्नान कराया जाता है. वहीं एक दिन भक्तों को माता के दिगंबरा स्वरूप की पूजा-अर्चना के साथ दर्शन का अवसर मिलता है.
जब से मंदिर की स्थापना हुई तब से यह परंपरा चली आ रही है. समिति भी इसका निर्वाह कर रही है. समिति के सह सचिव प्रो. श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि इसके लिए गंगाजल मंगवाया जा रहा है. उसी से मां को स्नान कराने की परंपरा है. वहीं 15 अप्रैल के अपाराह्न तीन बजे से अष्टयाम चलेगा. इसका समापन अगले दिन होगा. 15 को सुबह नौ बजे से श्रद्धालु मां के दिगंबरा स्वरूप का दर्शन कर सकेंगे. श्री त्रिपाठी ने पूछने पर बताया कि मां श्मशान काली हैं. श्मशान काली के दिगंबरा स्वरूप का ही महत्व है. यहां वर्ष में एक दिन ही इस स्वरूप की पूजा की परंपरा है.