शिवशक्ति यज्ञ में उमड़े श्रद्धालु
माहौल हुआ भक्तिमय तारडीह . उजान में चल रहे शिवशक्ति महायज्ञ में यज्ञ को देखने, हवन में भागीदारी लेने एवं प्रवचन का आनंद लेने के लिए भक्तों, श्रद्धालुओं, श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. यज्ञ के वंदाचार्य सह धर्माचार्य के मंत्रोच्चारण एवं शिव तथा शक्ति के लिए किये जा रहे यज्ञ के महत्व पर उन्होंने […]
माहौल हुआ भक्तिमय तारडीह . उजान में चल रहे शिवशक्ति महायज्ञ में यज्ञ को देखने, हवन में भागीदारी लेने एवं प्रवचन का आनंद लेने के लिए भक्तों, श्रद्धालुओं, श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. यज्ञ के वंदाचार्य सह धर्माचार्य के मंत्रोच्चारण एवं शिव तथा शक्ति के लिए किये जा रहे यज्ञ के महत्व पर उन्होंने कहा कि प्रथम सत्र में शिव तथा द्वितीय सत्र में शक्ति की पूजा, हवन, अर्चना, आरती, मंत्रोच्चारण के साथ शक्ति का आह्वान किया जाता है, जो विश्व कल्याणार्थ अपेक्षित है. 41 वेद पंडितों के हवन एवं मंत्रोच्चारण से आस-पास का माहौल भक्तिमय हो गया है. प्रदक्षिणा में 108 बार के महत्व को देखते महिलाएं अहले सुबह ही यज्ञ मंडल के प्रदक्षिणा में जुट जाती है. तो हवन में भाग लेने के लिए लगी भीड़ देखते ही बनती है. प्रवचन कर रहे जानकी शरण व्यास के भागवत कथा से श्रद्धालु झूम उठते हैं.