आज एनएच जाम करेगी माले

दरभंगा . बहादुरपुर प्रखंड के सिमरा नेहालपुर पंचायत में धरना प्रदर्शन पांचवे दिन मंगलवार और तेज हो गया है. अपनी मांगों के समर्थन में माले कार्यकर्त्ताओं ने आंदोलन को मुखर करने की चेतावनी दी. माले नेता जितेंद्र सहनी, शशिभूषण सहनी, सुनीता देवी के नेतृत्व में निकाला गया मशाल जुलूस सिमरा, चतरिया, नेहालपुर, गेहुंमी और आजमनगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 9:06 PM

दरभंगा . बहादुरपुर प्रखंड के सिमरा नेहालपुर पंचायत में धरना प्रदर्शन पांचवे दिन मंगलवार और तेज हो गया है. अपनी मांगों के समर्थन में माले कार्यकर्त्ताओं ने आंदोलन को मुखर करने की चेतावनी दी. माले नेता जितेंद्र सहनी, शशिभूषण सहनी, सुनीता देवी के नेतृत्व में निकाला गया मशाल जुलूस सिमरा, चतरिया, नेहालपुर, गेहुंमी और आजमनगर होते हुए शिवधारा में पहंुंचकर सभा में तब्दील हो गया. यहां जंग बहादुर राय की अध्यक्षता में हुई सभा मंे वक्ताओं में जमीन की अधिकार की लड़ाई को अंजाम तक पहंुचाने का आह्वान किया. साथ ही 15 अपै्रल को एनएच 57 पर मब्बी में जाम करने की घोषणा की. इस बावत संबंधित पदाधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया है. सभा को अभिषेक कुमार, शिवन यादव, सुनील कुमार, सत्तो राय, बेबी देवी, छोटू कुमार, भरत महतो आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version