बुजुर्गों से जुड़ा मनाया जूड़शीतल

फोटो संख्या- 34परिचय- अपने से छोटे को जुड़ाते महिलाएं फोटो संख्या- 35परिचय- थाल-कादो खेलते बच्चे बेनीपुर . मिथिलांचल का लोकपर्व जूड़शीतल बुधवार को पूरे क्षेत्र हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. परंपरा के अनुरूप अहले सुबह ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्ग महिलाओं ने अपने से छोटे के माथे पर तीन दिन से रखे जूरहर का पानी देकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 9:03 PM

फोटो संख्या- 34परिचय- अपने से छोटे को जुड़ाते महिलाएं फोटो संख्या- 35परिचय- थाल-कादो खेलते बच्चे बेनीपुर . मिथिलांचल का लोकपर्व जूड़शीतल बुधवार को पूरे क्षेत्र हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. परंपरा के अनुरूप अहले सुबह ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्ग महिलाओं ने अपने से छोटे के माथे पर तीन दिन से रखे जूरहर का पानी देकर ”जुरायल रहू-जूरायल रहू”का आशीष बचन देकर दीर्घायु होने का आशीर्वाद दी. बच्चे अपनी टोली बनाकर एक दूसरे के थाल-कादो लगाकर पर्व मनाया. तो किसान ने अपने मवेशियों को स्नान कराया. वैसे अब बदलते हाइटेक युग में पूर्व की भांति लोगों में अब वैसा उत्साह नहीं दिख रहा है. अब लोग थाल-कादो से परहेज कर दिन भर अपने-अपने घर में दूबके रहे. सड़को ंपर दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. बैंक, अनुमंडल सहित सभी कार्यालय में अघोषित छुट्टी का नजारा दिख रहा था. वैसे अधिकारी कर्मी डटे दिखे. फिर भी शहरीकरण के बढ़ते प्रभाव के बीच ग्रामीण परिवेश में किसी न किसी तरह से मिथिलांचल में पर्वों की परंपरा का निर्वाह अब तक होता आ रहा है.

Next Article

Exit mobile version