घंटों एनएच जाम से यातायात बाधित

माले कार्यकर्ताओं ने किया जाम फोटो संख्या- 26परिचय- टायर जला एनएच जाम करते माले कार्यकर्ता फोटो संख्या- 27परिचय- सड़क पर लगी वाहनों की कतार सदर/ बहादुरपुर . पांच दिनों से लगातार धरना पर बैठे सिमरा के ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर बुधवार को सुबह 10 बजे सड़क पर उतर आये. आक्रोशित स्थानीय लोगों ने माले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 10:03 PM

माले कार्यकर्ताओं ने किया जाम फोटो संख्या- 26परिचय- टायर जला एनएच जाम करते माले कार्यकर्ता फोटो संख्या- 27परिचय- सड़क पर लगी वाहनों की कतार सदर/ बहादुरपुर . पांच दिनों से लगातार धरना पर बैठे सिमरा के ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर बुधवार को सुबह 10 बजे सड़क पर उतर आये. आक्रोशित स्थानीय लोगों ने माले के बैनर तले एनएच 57 को मब्बी पुल पर जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी फोरलेन के दोनों लेन पर टायर जलाकर अपना विरोध जताते हुए नारेबाजी कर रहे थे. जामकर्ता सार्वजनिक जमीन का फर्जी दाखिल खारिज को रद्द करने, महादलित टोले में सड़क बनाये जाने एवं राशन मुहैया कराने की मांग कर रहे थे. जाम को लेकर दोनों लेन पर बड़ी व छोटी वाहनों की 1 से डेढ़ किलोमीटर तक कतार लग गयी. काफी देर तक यातायात बाधित रहने से आने-जानेवाले यात्रियों को अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचने में परेशानी हो रही थी. काफी देर बाद मब्बी पुलिस वहां पहुंची. बहादुरपुर बीडीओ जितेंद्र कुमार सहित अंचल सीआइ व राजस्व कर्मचारी को भी जामस्थल पर पहुंचना पड़ा. काफी मान मनौव्वल के बाद जाम को छुड़ाया गया. इसके पश्चात प्रदर्शनकारियों को वार्ता के लिए थाना पर बुलाया गया. वार्ता के क्रम में बीडीओ जितेंद्र कुमार ने 16 अप्रैल को जमीन का स्थल जांच करने का निर्देश दिया. इधर सीओ गिन्नी लाल प्रसाद ने सीआइ एवं अमीन को जांच का आदेश दिया है. इस अवसर पर बहादुरपुर के स्थायी समिति सदस्य अभिषेक कुमार, अशोक पासवान, शिवन यादव, पप्पू पासवान, उमेश राय, कोमलकांत यादव, बेबी देवी, सुमिता देवी, अमर मांझी, सुंदेश्वर मांझी, शशिभूषण सहनी, जितेंद्र सहनी, व श्याम पासवान आदि दर्जनों लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version