न्यायालय में उपस्थित हुए सांसद व विधायक
दरभंगा . जिले में बिजली संकट दूर करने की मांग को लेकर किये गये प्रदर्शन के एक मामले में दरभंगा के सांसद कीर्त्ति झा आजाद व नगर विधायक संजय सरावगी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश झा आदि बुधवार को न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी बृज किशोर सिंह की अदालत में सदेह उपस्थित हुए. मामले की सुनवाई […]
दरभंगा . जिले में बिजली संकट दूर करने की मांग को लेकर किये गये प्रदर्शन के एक मामले में दरभंगा के सांसद कीर्त्ति झा आजाद व नगर विधायक संजय सरावगी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश झा आदि बुधवार को न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी बृज किशोर सिंह की अदालत में सदेह उपस्थित हुए. मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि 23 अप्रैल निर्धारित की गयी है. अभियोजन पदाधिकारी अशोक कुमार के अनुसार उपरोक्त आरोपित शहर में बिजली समस्या को दूर करने की मांग के क्र म में प्रदर्शन कर रहे थे तथा मिथिला क्षेत्रीय विद्युत कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की थी. इसी संबंध में नगर थाना में दोनों पर प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी थी. सहारा इंडिया के कर्मियों पर नालिसीदरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज निवासी मो. इजहारुल ने सहारा इंडिया के सेक्टर मैनेजर संजय सिंहा, क्लर्क रंजन कुमार एवं कैशियर पुरुषोत्तम मिश्रा के विरुद्ध कतिपय आरोप लगाते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में नालिसी दायर किया है.