कार्यकर्त्ताओं ने किया विलय का स्वागत

दरभंगा . जनता दल परिवार में विलय का स्वागत करते हुए राजद, जदयू एवं छात्र समागम के कार्यकर्त्ताओं ने उम्मीद जतायी है कि इससे आगामी विधानसभा चुनाव में सांप्रदायिक शक्ति पराजित होगा. राजद के जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रकाश कुमार ज्योति, विष्णु चंद्र पप्पू, वशिष्ठ यादव, सुभाष महतो सहित कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 10:04 PM

दरभंगा . जनता दल परिवार में विलय का स्वागत करते हुए राजद, जदयू एवं छात्र समागम के कार्यकर्त्ताओं ने उम्मीद जतायी है कि इससे आगामी विधानसभा चुनाव में सांप्रदायिक शक्ति पराजित होगा. राजद के जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रकाश कुमार ज्योति, विष्णु चंद्र पप्पू, वशिष्ठ यादव, सुभाष महतो सहित कई राजद कार्यकर्त्ताओं ने विलय पर खुशी जाहिर की. दूसरी ओर जदयू सेवादल के जिलाध्यक्ष रवींद्र कुमार यादव ने इस विलय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शीर्षस्थ नेताओं के प्रति आभार जताया है. छात्र समागम के विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष नसीरुल हसन के नेतृत्व में विलय पर मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. दरभंगा टावर पर हुई सभा में मो. कलाम, अशरफ दुलारे, शमीउर रहमान, जोहा सिद्दिक ी, निजामुल हक, मो. असलम ने संबोधित किया.आज विदा होगा स्वाभिमान रथ दरभंगा . हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा क ा गरीब स्वाभिमान रथ 17 अप्रैल को दिन के 10.30 बजे पोलो मैदान से विदा किया जायेगा. हम के प्रवक्ता बैजू बावरा के अनुसार आगामी 20 अप्रैल को गांधी मैदान मंे आहूत रैली के मुतल्लिक यह रथ पूरे जिला में भ्रमण करेगा.

Next Article

Exit mobile version