अब दिमागी चोट के लिए नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली पटना

शहर के न्यूरो सर्जन डा. एमके धीरज ने किया सफल ऑपरेशनफोटो- 22परिचय- ऑपरेशन के बाद बच्ची के साथ न्यूरो सर्जन डा. मनीष कुमार धीरजदरभंगा : अब जिला वासियों को दिमागी चोट के ऑपरेशन के लिए शहर से बाहर दिल्ली व पटना नहीं जाना पड़ेगा. शहर में ही इसका समुचित ईलाज संभव हो गया है. आद्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 11:04 PM

शहर के न्यूरो सर्जन डा. एमके धीरज ने किया सफल ऑपरेशनफोटो- 22परिचय- ऑपरेशन के बाद बच्ची के साथ न्यूरो सर्जन डा. मनीष कुमार धीरजदरभंगा : अब जिला वासियों को दिमागी चोट के ऑपरेशन के लिए शहर से बाहर दिल्ली व पटना नहीं जाना पड़ेगा. शहर में ही इसका समुचित ईलाज संभव हो गया है. आद्या न्यूरो केयर अस्पताल के न्यूरो सर्जन डा. मनीष कुमार धीरज ने दिमागी चोट का सफल ऑपरेशन कर यह बता दिया है कि यहां भी इस तरह का ऑपरेशन संभव है. असराहा दरभंगा की रहनेवाली दस साल की बच्ची जुल्फा तरन्नुम को दिमाग के पिछले हिस्से में खून का एक बड़ा थक्का जमा हुआ था. दवा से उसे कोई सुधार नहीं हुआ. अंत में 6 अप्रैल की रात आपातकालीन स्थिति में उस बच्ची का ऑपरेशन किया गया. बच्ची पूरी तहर स्वस्थ्य है और टांके कटाकर शुक्रवार को घर जायेगी. इसी तरह बहादुरपुर के अवधेश कामति को भी सिर में गंभीर चोट लगी थी उसे भी 8 अप्रैल को डा. मनीष द्वारा दिमाग का सफल ऑपरेशन किया गया. नशे की लत एवं गंभीर चोट के कारण वह अभी तक पूरी तरह होश में नहीं आया है किन्तु सीटी स्कैन संतोषजनक है. डा. धीरज ने बताया कि एक लाख से भी कम खर्चें में ही यह ऑपरेशन सफल हुआ है. जबकि आमतौर पर बड़े शहरों में इसके लिए 2-4 लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं. उन्होंने कहा कि अबतक 100 से अधिक मरीजो को दिमाग का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version