तीन माह में 32 को मिली सजा

स्पीडी ट्रायल से अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी दरभंगा : अपराध पर लगाम लगाने एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस ने आपराधिक मामलों में स्पीडी ट्रायल का सहारा लेने में गहरी दिलचस्पी दिखा रही है. यही वजह है कि महज तीन माह में विभिन्न मामलों में 32 अपराधियों को त्वरित कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 8:33 AM
स्पीडी ट्रायल से अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी
दरभंगा : अपराध पर लगाम लगाने एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस ने आपराधिक मामलों में स्पीडी ट्रायल का सहारा लेने में गहरी दिलचस्पी दिखा रही है. यही वजह है कि महज तीन माह में विभिन्न मामलों में 32 अपराधियों को त्वरित कार्रवाई के तहत सजा दिलाने में कामयाब रही है.
इस कारण जहां अपराधियों में दहशत बढ़ा है, वहीं जिलावासियों में पुलिस महकमा के प्रति विश्वास बढ़ा है. वैसे एसएसपी मनु महाराज ने जिले का कमान संभालने के कुछ दिन बाद ही लोगों का विश्वास हासिल कर लिया, लेकिन इस दौरान हुए विभिन्न वारदातों के त्वरित उद्भेदन से पुलिस की सक्रियता व सक्षमता की मिसाल भी पेश की है. स्पीडी ट्रायल के तहत अपराधियों को सजा दिलवाने की तेजी से अपराध पर लगाम लगने की उम्मीद लोगों में बढ़ गयी है.
32 को हुई सजा
इस वर्ष तीन माह (जनवरी, फरवरी, मार्च) में पुलिस ने स्पीडी ट्रायल के तहत 32 अपराधियों को सजा दिलवाने में कामयाब रही. पिछले माह मार्च 2015 में ही 18 अपराधियों को कोर्ट से स्पीडी ट्रायल के तहत सजा सुनायी गयी. हत्या के अभियुक्त हायाघाट थाना के खरारी निवासी नवल किशोर सिंह केपुत्र धानु सिंह को तीन मार्च को आजीवन कारावास एवं दो हजार दंड की सजा मिली.
वहीं गैरइरादतन हत्या के मामले में जाले क्षेत्र के तीन अभियुक्त हरिकिशोर सिंह, मुखराज सिंह एवं पारस को 26 मार्च को 10-10 वर्ष एवं 10-10 हजार रुपये की सजा मिली. वहीं जाले थाना कांड संख्या 13/85 में 6 अभियुक्त सरिता प्रसाद सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, परमेश्वर सिंह, हरिकिशोर सिंह, लाल सिंह एवं नवल किशोर सिंह को 2-2 साल की सश्रम कारावास की सजा कोर्ट ने दिया.
इधर नगर थाना कांड संख्या 309/13 के अभियुक्त मो अशरफ उर्फ टीपू तथा सोनू को 3 मार्च को 3-3 वर्ष की सजा एवं 10 हजार रुपये जुर्माना की सजा मिली. जनवरी माह में आर्म्स एक्ट के मामले में एक तथा अपहरण एवं दुष्क र्म के मामले में एक अभियुक्त सहित पांच अभियुक्तों को सजा दी गयी. फरवरी माह में स्पीडी ट्रायल के अंतर्गत नौ अपराधियों को सजा दिलवाने में पुलिस कामयाब रही.
एसएसपी मनु महाराज के दरभंगा जिला का पुलिस कप्तान बनते ही उनके नये कार्य संस्कृति से जिले का माहौल बदल गया. पुलिस प्रशासन की ओस से फेसबुक एकाउंट, व्हाट्स एप नंबर तथा इमेल आइडी जारी होने से आमजन अपने को सीधा एसएसपी से जुड़ा महसूस करने लगे हैं.
जिलेवासी अब अपराधियों पर नजर रखने के साथ ही किसी तरह की आपराधिक जानकारी होने पर एसएसपी को आधुनिक तकनीक के जरिये खबर पहुंचा सकते हैं.
91 केस स्पीडी ट्रायल में
मार्च माह तक 91 मामले स्पीडी ट्रायल में चल रहे हैं. पुलिस प्रशासन अपनी ओर से इन अपराधियों को सजा दिलवाने में जोर-शोर से प्रयास कर रही है. मार्च माह 31 तारीख तक स्पीडी ट्रायल के अंतर्गत हत्या के 10, बलात्कार के 3, डकैती के 5, लूट के 6, अपहरण के 1, दहेज हत्या के 1, महिला अत्याचार के 37 तथा अन्य विविध मामले के 22 मामले चल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version