profilePicture

गरीब स्वाभिमान रथ को किया रवाना

/रफोटो- 5परिचय- हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना करते केदारनाथ झा अनाथ, बैजूबावरा व डा. शशिभूषण यादव सहित कई अन्य लोगदरभंगा . हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) गरीब स्वाभिमान रथ को हम के जिला संयोजक केदारनाथ झा अनाथ, प्रवक्ता बैजू बावरा एवं डॉ शशिभूषण यादव ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर पोलो मैदान से रथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 8:04 PM

/रफोटो- 5परिचय- हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना करते केदारनाथ झा अनाथ, बैजूबावरा व डा. शशिभूषण यादव सहित कई अन्य लोगदरभंगा . हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) गरीब स्वाभिमान रथ को हम के जिला संयोजक केदारनाथ झा अनाथ, प्रवक्ता बैजू बावरा एवं डॉ शशिभूषण यादव ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर पोलो मैदान से रथ को रवाना किया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि यह रथ गरीब गुरबों के बीच जाकर पटना के गांधी मैदान में 20 अप्रैल को आयोजित रैली के लिए लोगों को जागरुक करेगी. रथ को नेतृत्व बैजू बावरा, शशिभूषण मांझी तथा जिप सदस्या श्यामली देवी कर रही है. पहले दिन रथ बहादुरपुर प्रख्ंाड के उघरा, महपारा पंचायत, दाइंग, पंसिहा, उस्मा मठ होते हुए हायाघाट प्रख्ंाड के शिवै सिंहपुर, मझौलिया, देवीपुर, आनंदपुर, सहोरा आदि पंचायतों का भ्रमण किया.

Next Article

Exit mobile version