सद्बुद्धि महायज्ञ करेंगे शिक्षक
कुशेश्वरस्थान पूर्वी . नियोजित शिक्षकों का शुक्रवार को नौवें दिन भी हड़ताल जारी रहा. प्रखंड के 320 नियोजित शिक्षकों ने कलम बंद हड़ताल जारी रखा है. समान काम के बदले समान वेतन को लेकर शिक्षकों ने बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले सरकार सद्बुद्धि महायज्ञ करने का फैसला भी लिया है. 18 […]
कुशेश्वरस्थान पूर्वी . नियोजित शिक्षकों का शुक्रवार को नौवें दिन भी हड़ताल जारी रहा. प्रखंड के 320 नियोजित शिक्षकों ने कलम बंद हड़ताल जारी रखा है. समान काम के बदले समान वेतन को लेकर शिक्षकों ने बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले सरकार सद्बुद्धि महायज्ञ करने का फैसला भी लिया है. 18 अप्रैल को कुशेश्वरस्थान दुर्गा मंदिर में यह महायज्ञ सुबह दस बजे से प्रारंभ होगा. यह जानकारी संघ के प्रखंड अध्यक्ष शोभाकान्त शर्मा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी है. साथ ही शिक्षकों ने बताया की अगर सरकार द्वारा वेतनमान लागू की बात नहीं की तो हमलोग हड़ताल जारी रखेंगे.