दरभंगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का पुतला दहन किया. जम्मू कश्मीर में राष्ट्रद्रोही, अलगाववादी नेता द्वारा भारत की अखंडता पर आक्षेप करने को लेकर कार्यकर्ताओं ने तीखा आक्रोश व्यक्त किया. मौके पर मृत्यंुजय लाल ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि अलगाववादी नेता ने राष्ट्र की अखंडता को धूमिल करने का प्रयास किया. किंतु इसपर मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. अलगाववादी नेता राष्ट्र विरोधी नारे लगा रहे हैं. इसके विरुद्ध देशद्रोह का मामला दर्ज करने के साथ ही सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि कोई दूसरा इस तरह का न कर सके. कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. पूरा देश कश्मीर के साथ खड़ा है. किसी भी हालत में इसपर किसी की टेढ़ी नजर बरदाश्त नहीं की जायेगी. वहीं दीपक कुमार ने सभा के आयोजन की मंजूरी वहां के प्रदेश सरकार के द्वारा दिये जाने पर ही सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि कार्रवाई के बदले मुफ्ती सरकार उसे बचाने में जुटी दिख रही है. सभा को अमन झा ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में मणिराज सिंह, मणिकांत ठाकुर, पिंटू भंडारी, कुंदन मिश्र, अंकित आनंद, सोनू सिंह, सूरज मिश्र, सूरज चौधरी, अभिजीत मुखर्जी, गौरव कुमार सिंह, कौशलेंद्र कुमार कर्मेंदु, रजनीश सुंदरम आदि प्रमुख थे.
अभाविप ने फूंका मुफ्ती का पुतला
दरभंगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का पुतला दहन किया. जम्मू कश्मीर में राष्ट्रद्रोही, अलगाववादी नेता द्वारा भारत की अखंडता पर आक्षेप करने को लेकर कार्यकर्ताओं ने तीखा आक्रोश व्यक्त किया. मौके पर मृत्यंुजय लाल ने अध्यक्षता करते हुए कहा […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है