रेफरल अस्पताल के पास नहीं लगा है नो हार्न जोन का बोर्ड

जाले . जाले-समौली पीडब्ल्यूडी सड़क में जाले थाना से सटे अवस्थित स्वास्थ्य विभाग की ओर से फर्स्ट रेफर यूनिट(रेफरल अस्पताल) के समीप नो हार्न जोन का बोर्ड अब तक नहीं लगाया जा सका है़ इस सड़क का संबंध प्रखंंड मुख्यालय से होने की वजह से अक्सर इस पर वाहनों का दबाव रहता है़ कम चौड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 9:04 PM

जाले . जाले-समौली पीडब्ल्यूडी सड़क में जाले थाना से सटे अवस्थित स्वास्थ्य विभाग की ओर से फर्स्ट रेफर यूनिट(रेफरल अस्पताल) के समीप नो हार्न जोन का बोर्ड अब तक नहीं लगाया जा सका है़ इस सड़क का संबंध प्रखंंड मुख्यालय से होने की वजह से अक्सर इस पर वाहनों का दबाव रहता है़ कम चौड़ी एवं सड़क का साइड फ्लैंक अतिक्रमित कर लिए जाने के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं इसमें फंसे वाहन हार्न बजाते रहते हैं़ वहीं थोड़ी दूरी पर अवस्थित बस स्टैंड से बसें खुलने के उपरांत यात्रियों को बुलाने के लिए काफी देर तक हार्न बजते रहते हैं़ इससे अस्पताल में आने वाले अथवा भर्ती हृदय रोग से पीडि़त मरीजों को ध्वनि प्रदूषण का शिकार होना पड़ रहा है़ बावजूद इसके न तो वहां नो हार्न जोन का संकेतक लगाया जा सका है और न ही प्रशासन की ओर से इसको लेकर कोई जागरुकता कार्यक्रम ही चलाया जा रहा है़ वाहन चालक इससे अंजान बने रहते हैं़ इन तमाम बातों का खामियाजा अंतत: मरीजों को ही भुगतना पड़ रहा है़ इस संबंध में पूछे जाने पर अस्पताल प्रभारी डा़ गंगेश झा कहते हैं कि अस्पताल का इलाका नो हार्न जोन का क्षेत्र है़ इसको लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग को इस इलाके को नो हार्न जोन का बोर्ड अवश्य लगाना चाहिए था़ इससे हर तरह के मरीजांे को परेशनियों का सामना उठाना पड़ रहा है़

Next Article

Exit mobile version