सिया-पिया निवास में मनाया जाएगा जानकी नवमी का पर्व

कमतौल. धार्मिक तीर्थ स्थल में शुमार अहिल्यास्थान स्थित सिया-पिया निवास में जानकी नवमी का पर्व 27 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जायेगा़ इसको लेकर तैयारी की जा रही है़ साधु-संतों और गणमान्य लोगों को आमंत्रित करने का सिलसिला शुरू हो चुका है़ महंत ने प्राथमिकता के आधार पर साधु-संतों एवं यात्रियों की सुविधा के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 9:04 PM

कमतौल. धार्मिक तीर्थ स्थल में शुमार अहिल्यास्थान स्थित सिया-पिया निवास में जानकी नवमी का पर्व 27 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जायेगा़ इसको लेकर तैयारी की जा रही है़ साधु-संतों और गणमान्य लोगों को आमंत्रित करने का सिलसिला शुरू हो चुका है़ महंत ने प्राथमिकता के आधार पर साधु-संतों एवं यात्रियों की सुविधा के लिए संत भवन का निर्माण करवाने की योजना बनायी है़ इसकी आधारशिला इसी दिन रखी जायेगी़ इस बात की जानकारी महंत बजरंगी शरण ने दी़ कहा कि इसको लेकर गुरुवार से नवाह महायज्ञ का शुभारंभ किया जा चुका है़ 24 अप्रैल को समापन के बाद जानकी नवमी का पर्व मनाया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version