आवाम में एनएसएस ने किया वृक्षारोपण व सफाई

फोटो- 19परिचय- दरभंगा . ग्रामोत्थान कार्यक्रम के तहत लनामिवि द्वारा अधिग्रहित तारडीह प्रखंड के आवाम गांव में शुक्रवार को विवि के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से वृक्षारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में डा. प्रभात दास फाउंडेशन ने भी सहयोग किया. स्वयंसेवकों ने आम, कटहल, लीची, बेल, अमरुद, निंबू, आंवला, भालसरी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 9:04 PM

फोटो- 19परिचय- दरभंगा . ग्रामोत्थान कार्यक्रम के तहत लनामिवि द्वारा अधिग्रहित तारडीह प्रखंड के आवाम गांव में शुक्रवार को विवि के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से वृक्षारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में डा. प्रभात दास फाउंडेशन ने भी सहयोग किया. स्वयंसेवकों ने आम, कटहल, लीची, बेल, अमरुद, निंबू, आंवला, भालसरी, करौना, अशोक, अरहुल,गुलाब, इंद्र क मल, कामिनी आदि सहित 50 से अधिक फलदार, छायादार तथा फूलदार पेड़-पौधे दुर्गा स्थान उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सामुदायिक भवन आदि स्थानों पर लगाये गये. इसकी आपूर्ति फाउंडेशन की ओर से की गयी थी. स्वयंसेवकों ने झाड़ू, टोकरी, कुदाल, खुरपी लेकर आवाम गांव के सड़कों तथा सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई की . इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ अजय नाथ झा ने लोगों से कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा अधिकृ त इस गांव के सर्वांगीण विकास हेतु अनुकूल वातावरण की अति आवश्यकता है. फाउंडेशन की मदद से गांव में वृक्षारोपण, स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन कर विवि ने सृजनात्मक एवं स्वास्थ्य वर्द्धक कार्य को बढ़ावा दिया है. एनएसएस समन्वयक डा. आरएन चौरसिया ने कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाकर प्रशिक्षण को नियंत्रित किया जा सकता है. मौके पर मारवाड़ी कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डा. अवधेश प्रसाद यादव, फाउंडेशन के राज्य समन्वयक मुकेश कुमार झा, स्वयं सेवक आनंद अंकित, ऋ तुराज सिंहा, अभिषेक कुमार झा, रोहित कुमार ठाकुर, छेदी साह, संजीव यादव, मृत्युंजय लाल, राजा मंडल, मिथिलेश राम, रौशन राम, रितेश झा, संतोष यादव, अंकित कुमार, मुखिया कृष्णानंद झा, सरपंच मोहन कुमार, प्रधानाध्यापक संजय कुमार मिश्र, बिहारी लाल, रघुनाथ आदि ने सक्रिय सहभागिता दी.

Next Article

Exit mobile version