चौकीदार ने किया अधिकारियों का प्रतिनिधित्व
बेनीपुर. और अधिकारियों के बदले पंचायत समिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे चौकीदार. बेनीपुर के अधिकारियों के लिए पंचायत समिति की बैठक में भाग लेना कितना अहमियत रखता है, उसका नमूना शुक्रवार की बैठक में सामने आया. हुआ यूं कि बैठक प्रारंभ होने से पूर्व भी भवन निर्माण विभाग के चौकीदार विभागीय अधिकारी के […]
बेनीपुर. और अधिकारियों के बदले पंचायत समिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे चौकीदार. बेनीपुर के अधिकारियों के लिए पंचायत समिति की बैठक में भाग लेना कितना अहमियत रखता है, उसका नमूना शुक्रवार की बैठक में सामने आया. हुआ यूं कि बैठक प्रारंभ होने से पूर्व भी भवन निर्माण विभाग के चौकीदार विभागीय अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में आकर अधिकारी दीर्घा में आ जमे और परिचय के दौरान शिव लाल चौपाल जैसे ही अपने को भवन निर्माण विभाग का चौकीदार बताया, सदस्य आक्रोशित हो उठे और जबरन उसे बैठक से बाहर कर दिया तथा विभागीय अधिकारी के प्रति खेद प्रकट किया.