स्कूलों मेें स्थानांतरण प्रपत्र का अभाव

सदर. ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में छात्रों का टीसी प्रपत्र उपलब्ध नहीं रहने से गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. इससे आक्रोशित होकर छात्र छात्रा स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी पर उतारु हैं. इतना ही नहीं प्रतिदिन स्कूल के बच्चे, शिक्षक एवं अभिभावकों के बीच विवाद उत्पन्न हो रहा है. विभिन्न स्कूलों में नामांकन प्रारंभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 9:04 PM

सदर. ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में छात्रों का टीसी प्रपत्र उपलब्ध नहीं रहने से गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. इससे आक्रोशित होकर छात्र छात्रा स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी पर उतारु हैं. इतना ही नहीं प्रतिदिन स्कूल के बच्चे, शिक्षक एवं अभिभावकों के बीच विवाद उत्पन्न हो रहा है. विभिन्न स्कूलों में नामांकन प्रारंभ होने से मैट्रिक पास छात्र छात्राओं के लिए स्कूल से टीसी नहीं मिलने के कारण समस्या खड़ी हो गयी है. इस कारण उन्हें अच्छे विद्यालयों में नामांकन कराने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है. हालांकि वरीय पदाधिकारियों द्वारा 10 अप्रैल तक ही टीसी प्रपत्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिये गये थे. वैसे बीडीओ इसके लिए अपने स्तर से प्रयासरत हैं. पीआरएस ने दिया धरनापंचायत सचिव पद पर समायोजन की मांगफोटो-1परिचय- धरना देते पीआरएस संघ के सदस्य सदर. पंचायत सचिव के पद पर समायोजन किये जाने को लेकर पीआरएस संघ की ओर से शुक्रवार को प्रख्ंाड मुख्यालय के मनरेगा भवन पर एक दिवसीय धरना का आयोजन हुआ. धरना स्थल भवन के मुख्य द्वार में तालाबंदी कर प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार के नेतृत्व में धरना पर बैठ गये. प्रदर्शनकारी विरोध में नारेबाजी करते हुए पीआरएस को पंचायत सेवक के पद पर समायोजन करने एवं बुधवारी जांच में मानसिक एवं आर्थिक शोषण पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि हमारी मांगे पूरी नहीं की गयी तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. धरनार्थियों में संजीव कुमार, खुशीलाल, संजय पासवान, कमलेश कुमार एवं चितरंजन सहित दर्जन से अधिक सदस्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version