पैसा जमा करने के बावजूद दिसंबर का नहीं मिला खाद्यान्न
कमतौल. खाद्य सुरक्षा कानून लागू हुए एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है़, परंतु इसके अनुपालन को लेकर विभाग गंभीर नजर नहीं आ रहा है़ जनवरी माह के अनाज का वितरण अप्रैल महीने में होना तथा फरवरी और मार्च माह का खाद्यान्न लैप्स होना विभागीय गंभीरता को दर्शाता है़ इसको लेकर प्रशासन की शिथिलता […]
कमतौल. खाद्य सुरक्षा कानून लागू हुए एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है़, परंतु इसके अनुपालन को लेकर विभाग गंभीर नजर नहीं आ रहा है़ जनवरी माह के अनाज का वितरण अप्रैल महीने में होना तथा फरवरी और मार्च माह का खाद्यान्न लैप्स होना विभागीय गंभीरता को दर्शाता है़ इसको लेकर प्रशासन की शिथिलता भी साफ झलकती है़ मार्च 14 से मार्च 15 की राशि जमा करने के बावजूद जाले प्रखंड के एक जन वितरण विक्रेता को दिसंबर माह के पीएचएच का खाद्यान्न नहीं मिल पाया है़ ब्रहृमपुर पश्चिमी पंचायत के विक्रेता राम दहीन ठाकुर ने कागजात दिखाते हुए बताया कि 17 नवंबर को इंडियन बैंक में युटीआर 614321574795 से 16023 रुपया 40 पैसा जमा करा चुका हूं़, परन्तु अबतक अनाज उठाव का परमिट निर्गत नहीं किया गया है़ वरीय अधिकारियों से भी शिकायत की गयी, पऱ नतीजा ढाक के तीन पात ही साबित हुआ. फरवरी-मार्च का खाद्यान्न लैप्स होने की बात बताई जा रही है़ अब तो अप्रैल महीने का पैसा भी जमा हो गया है. परमिट निर्गत होने की जानकारी मिली है.