रोजगार सेवकों की हड़ताल समाप्त
दरभंगा. जिले के पंचायत रोजगार सेवकों (पीआरएस) की बेमियादी हड़ताल शुक्र वार को डीडीसी विवेकानंद झा से हुई समझौता वार्त्ता के बाद समाप्त हो गयी. मनरेगा से जुड़े पीआरएस करीब 20 दिनों से बेमियादी हड़ताल पर थे. कई दौर की वार्त्ता हड़ताली सेवकों से हुई लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकल सका. हड़ताली पीआरएस से […]
दरभंगा. जिले के पंचायत रोजगार सेवकों (पीआरएस) की बेमियादी हड़ताल शुक्र वार को डीडीसी विवेकानंद झा से हुई समझौता वार्त्ता के बाद समाप्त हो गयी. मनरेगा से जुड़े पीआरएस करीब 20 दिनों से बेमियादी हड़ताल पर थे. कई दौर की वार्त्ता हड़ताली सेवकों से हुई लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकल सका. हड़ताली पीआरएस से वार्त्ता शुक्रवार को शुरु हुई तो उनकी मांगों पर यथोचित कार्रवाई का आश्वासन डीडीसी ने दिया. तब जाकर पीआरएस माने और हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की. पीआरएस के जिलाध्यक्ष आज से ही काम पर वापस लौटने की बात कही. नारी सशक्तीकरण को ले कार्यशाला आजदरभंगा. डीआरडीए के सभागार में नारी सशक्तीकरण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया है. कार्यशाला 17 अप्रैल को सुबह साढ़े ग्यारह बजे डीआरडीए सभागार में होगी. कार्यशाला का उद्घाटन डीडीसी विवेकानंद झा करेंगे. इसमें महिलाओं के सशक्तीकरण को लेकर किये जा रहे प्रयासों और चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जायेगी. कार्यशाला में महिला सशक्तीकरण से जुड़े कई संगठन के अधिकारी हिस्सा लेंगे.