मनरेगा में लूट की हो जांच

धरना में माकपा ने उठायी मांग फोटो संख्या-21 परिचय- धरना देते माकपा कार्यकर्ता बहादुरपुर . सात सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को माकपा प्रखंड कमेटी की ओर से प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना दिया गया. मौके पर शत्रुघ्न पासवान की अध्यक्षता में सभा हुई. इसमें विकाउ महतो ने कहा कि पिड़री पंचायत में मनरेगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 7:03 PM

धरना में माकपा ने उठायी मांग फोटो संख्या-21 परिचय- धरना देते माकपा कार्यकर्ता बहादुरपुर . सात सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को माकपा प्रखंड कमेटी की ओर से प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना दिया गया. मौके पर शत्रुघ्न पासवान की अध्यक्षता में सभा हुई. इसमें विकाउ महतो ने कहा कि पिड़री पंचायत में मनरेगा योजना में व्यापक लूट की गयी है. इस भ्रष्टाचार को दबाने के लिए माकपा कार्याकर्ताओं को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है. जिला कमेटी सदस्य रामसागर पासवान ने कहा, भैरोपट्टी गांव में बहादुरपुर थाना पुलिस एवं भू माफिया की मिलीभगत से 14 अप्रैल को काबिजदारों को हटाने की कोशिश हुई. इस मामले की जांच होनी चाहिए. श्याम भारती ने कहा कि कई बार बीडीओ एवं सीओ से वार्ता हुई. परंतु अभी तक कार्रवाई नहीं हो सकी है. खराजपुर, भैरोपट्टी, बहादुरपुर, देकुल आदि पंचायतों के महादलितों को वासगीत पर्चा नहीं दिया गया है. पदाधिकारियों से समुचित वार्ता नहीं होने पर पुन: सामूहिक भूख हड़ताल शुरू की जायेगी. सभा को सुरेश पासवान, उग्रनारायण गिरि, आनंद राम, सुदिष्ट चंद्र झा, सुबोध चौधरी, कैलू यादव, सुशीला देवी, उर्मिला देवी आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version