शिक्षकों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन
फोटो :8परिचय : सद्बुद्धि यज्ञ करते शिक्षक कुशेश्वरस्थान पूर्वी. प्रखंड क्षेत्र के कुशेश्वरस्थान बाजार दुर्गा मंदिर प्रांगण में शनिवार को शिक्षकों ने छात्रों को पढ़ाने का कार्य नहीं बल्कि पंडित की भूमिका में दिखे. सभी शिक्षक अपने अपने मांगों को पूरा करने की अपेक्षा सरकार को सद्बुद्धि देने की याचना भगवान से कर रहे थे. […]
फोटो :8परिचय : सद्बुद्धि यज्ञ करते शिक्षक कुशेश्वरस्थान पूर्वी. प्रखंड क्षेत्र के कुशेश्वरस्थान बाजार दुर्गा मंदिर प्रांगण में शनिवार को शिक्षकों ने छात्रों को पढ़ाने का कार्य नहीं बल्कि पंडित की भूमिका में दिखे. सभी शिक्षक अपने अपने मांगों को पूरा करने की अपेक्षा सरकार को सद्बुद्धि देने की याचना भगवान से कर रहे थे. इसके लिए कई शिक्षकों ने सरकार को सदबुद्घि देने की याचना से शिक्षक संघ से भी की. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रखंड अध्यक्ष शोभाकांत शर्मा के नेतृत्व मे सरकार सदबुद्घि महायज्ञ किया गया. यज्ञ में पंडित भूमिका लखिन्द्र राम, ठाकुर की भूमिका भगलू राम जबकि यजमान की भूमिका मंे राजकुमार यादव, विनोद कुमार साह, हरेकृष्ण शर्मा शामिल थे. यज्ञ के समर्थन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सह प्रदेश उपाध्यक्ष शंभू यादव एवं प्रशांत झा दोनांे नेताओं ने हड़ताली शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज इस यज्ञ स्थल पर सारे शिक्षक संकल्प लंे कि जबतक सरकार हमारी मांगों को नहीं माने तब तक विषम से विषम परिस्थिति में हम हड़ताल पर बने रहेंगे. साथ हीं हड़ताली शिक्षको को विनोद राय, ललितेश्वर प्रसाद, शंभू सदा, रामाकांत राय, रमेश राय, मनोज पासवान, बंधु प्रसाद, संतोष कुमार सरोज सहित दर्जनों शिक्षक शामिल हुए. इस यज्ञ में हवन के दौरान मंत्रोचारण में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं शिक्षा मंत्री पीके शाही को भगवान से सदबुद्धि देने की प्रार्थना की है.