शिक्षकों ने किया विधायक का घेराव
फोटो- 9परिचय- विधायक के आवास पर घेराव करते शिक्षकदरभंगा. समान काम के बदले समान वेतनमान को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष कमाउद्दीन खां के नेतृत्व में स्थानीय विधायक डॉ इजहार अहमद को उनके आवास बलिया में घंटों तक घेरे रखा. वहीं विधायक श्री अहमद ने उपस्थित घेराव किये शिक्षकों से […]
फोटो- 9परिचय- विधायक के आवास पर घेराव करते शिक्षकदरभंगा. समान काम के बदले समान वेतनमान को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष कमाउद्दीन खां के नेतृत्व में स्थानीय विधायक डॉ इजहार अहमद को उनके आवास बलिया में घंटों तक घेरे रखा. वहीं विधायक श्री अहमद ने उपस्थित घेराव किये शिक्षकों से कहा कि आप लोगों की मांग उचित है इस पर सरकार को अविलंब विचार करना चाहिए. आप लोगों का मुद्दा अगले विधान सभा सत्र में जोरदार तरीके से उठाने के आश्वासन पर शिक्षकों ने घेराव समाप्त किया. इसके बाद सभी शिक्षक बीआरसी भवन पहंंुचे जहां संघ के प्रखंड अध्यक्ष श्री खां ने कहा कि सरकार की गलत नीति के कारण शिक्षक हड़ताल पर हैं. शिक्षक गरीबों के बच्चों क ो शिक्षा देना चाहते हैं. परंतु सरकार यह नहीं चाहती है. सरकार के द्वारा आरटीआइ नियम का शतप्रतिशत पालन हो तों सरकार को वेतनमान की घोषणा करना होगा, नहीं करने पर इसी तरह बार बार हड़ताल किये जाने क ी चेतावनी सरकार को दी जायेगी. इस मौके पर संजय कुमार महतो, शंभु यादव, प्रशांत कुमार, विक्र म कुमार, रश्मिरथी, जय माला कुमारी, मो. नजला, सोनू कुमार मिश्र, प्रमोद मंडल, कृष्ण प्रसाद, मदन कुमार सिंह सहित कई अन्य शिक्षक उपस्थित थे.