थाली पीट शिक्षकों ने जताया विरोध
बहेड़ी . वेतनमान को लेकर शिक्षकों की हड़ताल शनिवार को दसवें दिन भी जारी रहा. हड़ताली शिक्षकों ने इस मौके पर बीआरसी के मुख्य द्वार पर थाली पीट कर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. इसका नेतृत्व बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव उगंत कुमार यादव एवं डा. शंभू कुमार साह […]
बहेड़ी . वेतनमान को लेकर शिक्षकों की हड़ताल शनिवार को दसवें दिन भी जारी रहा. हड़ताली शिक्षकों ने इस मौके पर बीआरसी के मुख्य द्वार पर थाली पीट कर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. इसका नेतृत्व बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव उगंत कुमार यादव एवं डा. शंभू कुमार साह ने किया. इसके पहले मध्य विद्यालय बहेड़ी एवं निमैठी मे संघ के जिला अध्यक्ष रेजाउल्लाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में पोलो मैदान लहेरियासराय में 20 अपै्रल को राज्य सरकार के सभी मंत्रियों का पुतला दहन कार्यक्रम में भारी संख्या में शिक्षकों से भाग लेने का आह्वान किया गया. इस मौके पर संजय सिंह, आनंत कुमार झा, विनोद कुमार, शिवलाल पासवान, मीनाक्षी कुमारी, पुष्पा सिंह सहित कई नियोजित शिक्षकों ने भी अपना विचार व्यक्त किया.