सेंट्रल बैंक ने किया दो योजनाओं को लांच
दरभंगा . सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी दो योजनाओं को लांच किया. इसमें सेंट होम डबल लोन तथा सेंट अस्पायर योजना शामिल हैं. इन योजनाओं को लोगों के बीच जानकारी देने के लिए बैंक की ओर से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. ग्राहकों को इस स्कीम के बारे में जानकारी दी जा रही […]
दरभंगा . सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी दो योजनाओं को लांच किया. इसमें सेंट होम डबल लोन तथा सेंट अस्पायर योजना शामिल हैं. इन योजनाओं को लोगों के बीच जानकारी देने के लिए बैंक की ओर से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. ग्राहकों को इस स्कीम के बारे में जानकारी दी जा रही है. दरभंगा मंडल के रीजनल मैनेजर ने बताया कि बैंक के फील्ड महाप्रबंधक राजिकरण राय ने मुम्बई में इसका शुभारंभ किया. उन्होंने रोड शो के माध्यम से इसे प्रचारित करने की शुरुआत की है. हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद उन्होंने कहा कि देश भर के सभी उपभोक्ताओं एवं आम लोगों को इस स्कीम की जानकारी दी जायेगी. जिससे वे इसका लाभ उठा सकें. फ्लोरा से आरंभ हुआ यह रोड शो करीब पचास किलोमीटर फाउंटेन में जाकर समाप्त हुआ. दरभंगा में इसको लेकर जागरुक किया जा रहा है.