तीन अभियुक्त गिरफ्तार

बेनीपुर. बहेड़ा पुलिस ने शुक्रवार की रात छापामारी कर दो स्थानों से तीन फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार जयंतीपुर के रामबबू महतो, रामउदगार शर्मा एवं करहरी के शंभु यादव को गिरफ्तार किया गया है. अगलगी में मवेशी झूलसे बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के कोठबन्ना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 8:03 PM

बेनीपुर. बहेड़ा पुलिस ने शुक्रवार की रात छापामारी कर दो स्थानों से तीन फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार जयंतीपुर के रामबबू महतो, रामउदगार शर्मा एवं करहरी के शंभु यादव को गिरफ्तार किया गया है. अगलगी में मवेशी झूलसे बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के कोठबन्ना में शुक्रवार को राधेश्याम साहु के मवेशी के घर में आग लग जाने से दो गाय एवं एक बछड़ा झूलस गया. श्री साहु ने बताया कि ग्रामीणों की तत्परता से शीघ्र आग पर काबू पाया गया.

Next Article

Exit mobile version