हृदयाघात से तहसीलदार की मौत

वार्ड मेंं काम के दौरान हुआ बेहोश दरभंगा. नगर निगम के राजस्व कर्मी मनीश झा (28) तहसीलदार की मौत शनिवार को कार्य करने के दौरान ही हो गयी. मेयर गौरी पासवान के वार्ड 16 में वह राजस्व वसूली के क्रम में धरमपुर मुहल्ला में था. इसी दौरान हृदयाघात होने से वह बेहोश हो गया. सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 8:03 PM

वार्ड मेंं काम के दौरान हुआ बेहोश दरभंगा. नगर निगम के राजस्व कर्मी मनीश झा (28) तहसीलदार की मौत शनिवार को कार्य करने के दौरान ही हो गयी. मेयर गौरी पासवान के वार्ड 16 में वह राजस्व वसूली के क्रम में धरमपुर मुहल्ला में था. इसी दौरान हृदयाघात होने से वह बेहोश हो गया. सूचना मिलने पर उसके कई परिजन एवं निगमकर्मी वहां पहुंचे और उसे लेकर निजी नर्सिंग होम पहुंचे. लेकिन डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके परिवार में पत्नी व डेढ़ साल का दुध मुंहा बच्चा है. तहसीलदार मनीष की मौत की खबर निगम कार्यालय में मिलने पर सहसा लोगों को ऐसी मनहूस खबर पर यकीन ही नहीं हो रहा था. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शशिकांत मिश्र व महासचिव मोख्तार अहमद खां ने संघ की ओर से लिये गये निर्णय के आलोक में पांच हजार की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया. मेयर गौरी पासवान की अध्यक्षता में शोकसभा हुई. इस मौके पर नगर आयुक्त महेंद्र कुमार, नगर अभियंता रतन किशोर, सहायक नगर अभियंता सऊद आलम, राजस्व प्रभारी प्रजापति मिश्र, सुमन सहाय, राकेश कुमार, शशिकांत मिश्र, मोख्तार अहमद खां, अनिल कुमार राय, बैद्यनाथ झा, जनार्दन चौधरी, रमेश कुमार सहित कई निगम कर्मियों ने उनके असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि दी. नगर आयुक्त ने अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपये का चेक उनके परिजन को भेजा. शोकसभा के बाद कार्यालय बंद कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version