विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास
गौड़ाबौराम. प्रखंड क्षेत्र के गोड़ामानसिंह पंचायत स्थित मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत भुसकौल से चौपाल टोली तक 98 लाख 12 हजार 372 रुपये की लागत से निर्माण होंने वाली सड़क का शिलान्यास विधायक डॉ इजहार अहमद ने फीता काटकर किया. मालूम हो कि इससे लाभान्वित चार पंचायत गोड़ामानसिंह, नदई, बगरासी व मनसारा का महत्वपूर्ण […]
गौड़ाबौराम. प्रखंड क्षेत्र के गोड़ामानसिंह पंचायत स्थित मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत भुसकौल से चौपाल टोली तक 98 लाख 12 हजार 372 रुपये की लागत से निर्माण होंने वाली सड़क का शिलान्यास विधायक डॉ इजहार अहमद ने फीता काटकर किया. मालूम हो कि इससे लाभान्वित चार पंचायत गोड़ामानसिंह, नदई, बगरासी व मनसारा का महत्वपूर्ण सड़क साबित होगा. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष हीरा सिंह, कैलाश साहु, मुखिया रूबन पासवान, उमाशंकर सिंह, अनिल सिंह, सुरेश सहनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.