बैठक से पूर्व उपमुखिया ने सौपा इस्तीफा

जाले. करवा-तरियानी पंचायत की उपमुखिया इन्द्रकला देवी ने वार्ड सदस्यों का विरोध नहीं झेल सकी़ उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव की आहूत बैठक से पूर्व अपना इस्तीफा प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश चन्द्र को सौंप दिया़ मालूम हो कि उक्त पंचायत के वार्ड सदस्यों ने उनके विरुद्घ अविश्वास प्रस्ताव की सूचना दिए जाने के बाद बीडीओ ने विशेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 11:03 PM

जाले. करवा-तरियानी पंचायत की उपमुखिया इन्द्रकला देवी ने वार्ड सदस्यों का विरोध नहीं झेल सकी़ उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव की आहूत बैठक से पूर्व अपना इस्तीफा प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश चन्द्र को सौंप दिया़ मालूम हो कि उक्त पंचायत के वार्ड सदस्यों ने उनके विरुद्घ अविश्वास प्रस्ताव की सूचना दिए जाने के बाद बीडीओ ने विशेष बैठक के लिए आज की तिथि निर्धारित की थी़ बीएसएस पप्पू कुमार को बैठक का पर्यवेक्षक बनाया गया था़ बीडीओ ने बताया कि ऐसी स्थिति में विशेष बैठक को रद्द कर दिया गया़ उपमुखिया वार्ड-13 की सदस्या है़लिया जा रहा है पानी का सैंपलजाले . प्रखंड क्षेत्र के पेयजल की गुणवत्ता एवं स्तर का पता लगाने के लिए शनिवार को रतनपुर, ब्रहृमपुर, बरैल, कटाई, सोतिया, कछुआ आदि गांवों के चापाकल से पानी का सैंपल लिया गया़ सैंपल को जल प्रदूषण बोर्ड पटना की शाखा को भेजा जाएगा़

Next Article

Exit mobile version