ट्रक व बाइक की टक्कर में रोसड़ा के युवक की मौत

बहादुरपुर : लहेरियासराय-बहेड़ी मुख्य पथ पर देकुली मोड़ के समीप शनिवार की रात ट्रक व बाइक की आमने सामने हुई टक्कर में बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गयी. उसकी पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर का रहने वाला राम बालक यादव के रूप में की गयी. स्थानीय आक्रोशित लोगों ने करीब डेढ़ घंटे तक सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 7:12 AM

बहादुरपुर : लहेरियासराय-बहेड़ी मुख्य पथ पर देकुली मोड़ के समीप शनिवार की रात ट्रक व बाइक की आमने सामने हुई टक्कर में बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गयी. उसकी पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर का रहने वाला राम बालक यादव के रूप में की गयी.

स्थानीय आक्रोशित लोगों ने करीब डेढ़ घंटे तक सड़क को जाम कर आक्रोश भी जताया. मृत बाइक सवार समस्तीपुर जिले के हसनुपर का रहनेवाला है. घटना के बाद ट्रक लेकर चालक फरार होने में सफल रहा. उसकी ससुराल कुशेश्वरस्थान में है. वे दरभंगा के अललपट्टी स्थित राजपुत कॉलोनी में रहते थे. यहीं पर वह पीडब्लूडी की ठेकेदारी करते थे.

घटना की सूचना मिलते ही बहादुरपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के पुत्र समेत अन्य घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. करीब साढ़े आठ बजे के आसपास यह घटना हुई.

Next Article

Exit mobile version