स्कूलों के पास से हटाएं शराब दुकान
दरभंगा : प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी की अध्यक्षता में प्रमंडलीय मासिक समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें राजस्व संग्रहण से संबंधित मुद्दों पर समीक्षा की गयी. समस्तीपुर जिला में कुल 102 सैरातों की बंदोबस्ती लंबित रहने पर आयुक्त ने गंभीरता से लेते हुए कड़ी फटकार लगायी. वहीं बंदोबस्ती को लेकर अविलंब आवश्यक कदम उठाने का […]
दरभंगा : प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी की अध्यक्षता में प्रमंडलीय मासिक समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें राजस्व संग्रहण से संबंधित मुद्दों पर समीक्षा की गयी. समस्तीपुर जिला में कुल 102 सैरातों की बंदोबस्ती लंबित रहने पर आयुक्त ने गंभीरता से लेते हुए कड़ी फटकार लगायी. वहीं बंदोबस्ती को लेकर अविलंब आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. नीलाम पत्र वादों के धीमे-निबटारे पर नाराजगी व्यक्त की. जिनपर एक लाख रुपये से ऊपर की राशि का वाद लंबित है, उसे नोटिस कर कुर्की-जब्ती करने का निर्देश दिया गया.
वाणिज्यकर विभाग, उत्पाद विभाग, निबंधक विभाग के राजस्व संग्रहण पर संतोष व्यक्त की गयी. दरभंगा जिला में और अधिक प्रयास किये जाने की आवश्यकता बतायी. शराब की दुकानें विद्यालयों एवं मंदिरों के आस-पास न हो, इसको हटाने का सख्त निर्देश दिया. अवर निबंधन, दरभंगा को विशेष रूप से फर्जी जमीन के कागजात पर नजर रखते हुए कार्रवाई करने को कहा. समस्तीपुर में मत्स्य विभाग के सैरात बंदोबस्ती में विवाद को अविलंब सुलझाने को भी कहा. मापतौल पदाधिकारी को जांच करने एवं निरीक्षण करने का निदेश दिया गया.
कृषि को आंधी-तूफान से हुए नुकसान के लिए प्रखंडवार किसानों से आवेदन पत्र एक सप्ताह में लेने का निदेश भी दिया. आयुक्त ने कहा कि वह खुद सुदूर क्षेत्र का दौरा कर आपदा का आकलन करेंगी. इसके लिए भ्रमण के पूर्व सभी विभागों को आवश्यक तैयारी करने का निदेश दिया. बैठक में सभी प्रमंडल स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
इधर, डीएम कुमार रवि ने नीलाम पत्र वादो की समीक्षा की. जिला के सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को लंबित मामलों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. लंबे समय से चल रहे वादों पर नोटिस कर कानूनी कार्रवाई करने को कहा. बैठक में सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी व जिला जन संपर्क पदाधिकारी उपस्थित थे.