की सर्वधर्म प्रार्थना, निकाली शांति रैली

फोटो संख्या- 03परिचय-सर्व धर्म प्रार्थना में शामिल स्काउट गाइड दरभंगा. भारत स्काउट और गाइड की जिला शाखा के तत्वावधान में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन हुआ. वहीं बाद में शांति रैली निकाली गयी. रविवार को +2 राज उच्च विद्यालय के प्रांगण में सैकड़ों की संख्या में स्काउट व गाइड एकत्रित हुए. नीले ध्वज के नीचे सर्वधर्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 7:04 PM

फोटो संख्या- 03परिचय-सर्व धर्म प्रार्थना में शामिल स्काउट गाइड दरभंगा. भारत स्काउट और गाइड की जिला शाखा के तत्वावधान में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन हुआ. वहीं बाद में शांति रैली निकाली गयी. रविवार को +2 राज उच्च विद्यालय के प्रांगण में सैकड़ों की संख्या में स्काउट व गाइड एकत्रित हुए. नीले ध्वज के नीचे सर्वधर्म प्रार्थना की. इसके माध्यम से सभी धर्मों के प्रति सम्मान का भाव रखने का संदेश दिया. इसका नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त श्याम कुमार पांडेय कर रहे थे. वहीं मौके पर मिथिलेश कुमार वर्मा, गंगा यादव, नीतीश कुमार यादव, सुशील कुमार, श्यामजी कुमार आदि भी मौजूद थे. सपना कुमारी, कामिनी कुमारी द्वितीय, राधा कुमारी, सौम्या रानी, वर्षा कुमारी, नमिता कुमारी आदि भी सक्रिय थीं. इसके बाद स्काउट गाइड के बच्चों ने शांति रैली निकाली. आयोजन स्थल से दरभंगा टावर, आयकर चौराहा, मिर्जापुर, हसनचक होते हुए यह जिला कार्यालय पहुंचा. स्वागत भाषण उच्च विद्यालय रैयाम के प्रधानाध्यापक सह जिला सचिव राजाराम सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला मुख्य आयुक्त अखलाक हुसैन जिलानी ने किया.

Next Article

Exit mobile version