आक्रोशितों ने फूंका मुफ्ती का पुतला

फोटो संख्या- 34परिचय- पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन करते लोग दरभ्ंागा. जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान परस्त मो मसरत के द्वारा पाकिस्तानी झंडा लहराये जाने तथा वहां का जिंदाबाद करने से आक्रोशित लोगों ने रविवार को पुतला दहन किया. मसरत पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद का भी पुतला जलाया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 7:04 PM

फोटो संख्या- 34परिचय- पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन करते लोग दरभ्ंागा. जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान परस्त मो मसरत के द्वारा पाकिस्तानी झंडा लहराये जाने तथा वहां का जिंदाबाद करने से आक्रोशित लोगों ने रविवार को पुतला दहन किया. मसरत पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद का भी पुतला जलाया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. वहां कुछ कट्टरपंथी पाकिस्तान परस्त लोग भारत विरोधी काम करते हैं. खाते यहां के हैं लेकिन गाते पाकिस्तान के हैं. इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. वहां के अमन पसंद हिंदू-मुसलिम लोगों के साथ पूरे देशवासी हैं. पुतला दहन रहमगंज चौक पर करनेवालों मंे सोमेश कुमार, दीपक कुमार, सोनू कुमार, बालाजी, अजय कुमार, आत्मा कुमारी, चंदन कुमार, मो लाल सहित कई अन्य प्रमुख थे. नौजवानों ने भारत माता का जयकारा लगाया. साथ ही केंद्र व कश्मीर सरकार से मसरत सहित भारत विरोधी अभियान में शामिल सभी नेताओं को तत्काल नजरबंद कर राष्ट्र द्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version