/ू/रसंक्षिप्त खबरें :::::::::::::::::
धरना कल बेनीपुर. मिथिलात्मक आध्यात्म मंच की ओर से 21 अप्रैल को प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय उपवास धरना कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी देते मंच के संयोजक रमानंद झा ने कहा की हरिद्वार में मातृसदन के संस्थापक शिवानंद जी के समर्थन में गंगा बचाओ अभियान के लिए दिया जायेगा. चार वर्षीय बच्चा […]
धरना कल बेनीपुर. मिथिलात्मक आध्यात्म मंच की ओर से 21 अप्रैल को प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय उपवास धरना कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी देते मंच के संयोजक रमानंद झा ने कहा की हरिद्वार में मातृसदन के संस्थापक शिवानंद जी के समर्थन में गंगा बचाओ अभियान के लिए दिया जायेगा. चार वर्षीय बच्चा झूलस कर जख्मी बेनीपुर . प्रखंड के मलौल निवासी रिकेश कुमार के चार वर्षीय पुत्र गोलू कुमार गैस से झुलस कर घायल हो गया. सूत्रों के अनुसार गोलू की मां खाना बनाने के लिए गैस चूल्हा जलायी, वैसे ही रेगुलेेटर से गैस रिसने से आग लग गयी जिससे गोलू घायल हो गया. जिसे इलाज के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर डीएमसीएच रेफर कर दिया. भाजपा प्रवक्ता के आगमन को ले तैयारी पूरी बेनीपुर. राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन के 20 अप्रैल को बेनीपुर आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. रविवार को यह जानकारी विधायक गोपालजी ठाकुर ने देते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के आगमन पर लुल्हवा चौक से बेनीपुर तक दर्जनों तोरन द्वार बनाये गये है तथा वहीं से स्वागत कार्यक्रम शुरू हो जायेगा. हरिपुर स्थित शहीद कैप्टन दिलीप कुमार झा के प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद धरौड़ा चौक पर कार्यक्रम विशेष स्वागत करेंगे. इसके बाद बेनीपुर में कार्यकर्ता को श्री हुसैन संबोधित करेंगे.