सामाजिक सुरक्षा पेंशन का नहीं मिला लाभुकों को लाभ

सदर. शहर के वार्ड नंबर एक में लाभुकों को अभी तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया है. पेंशन राशि का वितरण नहीं किये जाने से लाभुक आक्रोशित मूड में हैं. लाभार्थी सुबह से ही पूर्व एवं वर्त्तमान पार्षद के घर भीड़ लगाना शुरु कर देते हैं. भीड़ जुटने को लेकर कभी कभार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 10:04 PM

सदर. शहर के वार्ड नंबर एक में लाभुकों को अभी तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया है. पेंशन राशि का वितरण नहीं किये जाने से लाभुक आक्रोशित मूड में हैं. लाभार्थी सुबह से ही पूर्व एवं वर्त्तमान पार्षद के घर भीड़ लगाना शुरु कर देते हैं. भीड़ जुटने को लेकर कभी कभार पार्षद एवं जुटे लोगों के बीच विवाद भी उत्पन्न हो जाता है.

लाभुकों का कहना है कि जब बगल के पंचायतों एवं शहर के वार्डों में पेंशन की राशि बांट दी गयी है तो वार्ड संख्या एक में अभीतक इसका बंटवारा क्यों नहीं कराया जा रहा है.

हालांकि कई बूढ़े लोग जो बिछावन पर लेटे लेटे जीवन व मौत के बीच जूझ रहे हैं उन्हें भी पेंशन मिलने की आश लगी है. इधर पूर्व पार्षद रामचंद्र महथा का कहना है कि पदस्थापित पंचायत सचिव से पूछने पर राशि का वितरण शीघ्र किये जाने की बात कहकर टाल देते हैं. वर्त्तमान पार्षद नाहीदा परवीन ने कहा कि राशि का वितरण नहीं होने से तंग आ चुके हैं. रोज सुबह 12.00 बजे तक जवाब देते देते व लोगों को समझाते तनाव उत्पन्न हो जाता है. वहीं बीडीओ संतोष कुमार सुमन ने बताया कि राशि नहीं है इसलिए वितरण नहीं किया गया है. पेंशन की राशि उपलब्ध हो जाने पर शीघ्र वितरण कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version