अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा लभूत सुविधा का अभाव एवं फ्लाइटों के लगातार कैंसिल होते रहने के बावजूद दरभंगा एयरपोर्ट को यात्रियों का पूरा समर्थन मिल रहा है. जानकारी के अनुसार पिछले मई माह में यहां से आवागमन करने वाले पैसेंजरों की संख्या 40 हजार पार कर गयी. मई के 31 दिनों में 282 विमानों का संचालन किया गया. इसमें 40525 पैसेंजरों ने यात्रा की. 12 मई को सर्वाधिक 10 फ्लाइट में 1537 यात्रियों ने सफर किये. 27 मई को सबसे कम आधा दर्जन जहाज में 984 पैसेंजरों ने आवागमन किया. इसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद की सेवा शामिल है. पिछले माह 282 विमानों में 40525 पैसेजरों ने सफर किया. इस हिसाब से प्रति विमान बुकिंग का प्रतिशत करीब 70 रहा. एक विमान में करीब 190 सीट उपलब्ध होते हैं. मालुम हो कि यहां से विमान सेवा की शुरुआत होने से आसपास के क्षेत्र के लोगों की यात्रा सुलभ हो गयी है. दरभंगा एयरपोर्ट से नेपाल के अलावा मधुबनी, समस्तीपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, सहरसा, खगड़िया आदि जिले के सर्वाधिक यात्री होते हैं. पहले लोगों को हवाई यात्रा के लिये पटना से बुकिंग करनी पड़ती थी. दरभंगा एयरपोर्ट से आठ नवंबर 2020 को तीन महानगरों के लिये उड़ान सेवा की शुरुआत की गयी थी. दिल्ली, मुंबई व कोलकाता के लिये सीधी विमान सेवा संचालित हुई थी. शेड्यूल के मुताबिक दिल्ली रूट पर सबसे अधिक यात्रियों की संख्या के मद्देनजर दो जोड़ी फ्लाइट संचालित करना है. विभाग ने इसे लेकर स्लॉट भी मुहैया करा रखा है. बावजूद नियमित तौर पर इसका अनुपालन नहीं किया जाता है. पिछले माह करीब 12 दिन इस रूट पर एक जोड़ी विमान सेवा संचालित की गयी. जानकार बताते हैं कि शेड्यूल के अनुसार दिल्ली रूट पर सामान्य रूप से दो जोड़ी फ्लाइट की सर्विस दी जाती, तो यात्रियों की संख्या और अधिक होती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है