Darbhanga News: भादी मावस उत्सव में 400 महिलाएं करेंगी मंगल पाठ

गांधी चौक स्थित दादी जी मंदिर में दो दिनी वार्षिक उत्सव कल दो सितंबर से होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 10:45 PM

दरभंगा. गांधी चौक स्थित दादी जी मंदिर में दो दिनी वार्षिक उत्सव कल दो सितंबर से होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. भादी मावस उत्सव में दादी जी के मंगल पाठ में 400 महिलाएं भाग लेंगी. यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष संजय कंदोई ने दी है. बताया कि सोमवार की सुबह 7.30 बजे मंदिर से कलश शोभा निकाली जायेगी. इसमें सैंकड़ों महिला एवं पुरुष भक्त भाग लेंगे. पांच दर्जन नारायणी सेना शोभा यात्रा को आगे बढ़ाने में सहयोग करेगी. दादी शोभा यात्रा भ्रमण में 21 युवा मदद करेंगे. मीडिया प्रभारी नीरज खेड़िया ने बताया कि शोभा यात्रा मंदिर परिसर से बड़ा बाजार, कटकी बाजार, गुदरी, गुल्लोबाड़ा, मसरफ बाजार चौक, सुभाष चौक, टावर चौक, गणेश मंदिर होते पुन: गांधी चौक स्थित दादी मंदिर पहुंचेगी.

आज रात सूरत की गायिका गायेगी भजन

कार्यक्रम संयोजक शंभू डाकानिया व अनिल गोयनका ने कहा कि सोमवार की रात सात बजे से गुजरात के सूरत की भजन गायिका वर्षा सोनी दादी की भजन प्रस्तुत करेंगी. स्थानीय भजन गायक भी हिस्सा लेंगे. मंगलवार की सुबह सात बजे दादी की विशेष पूजा होगी. दोपहर 1.30 बजे सोनी द्वारा मंगल पाठ किया जायेगा, जिसमें 400 महिला श्रद्धालु भाग लेंगी.

कोलकाता के फूल से मंदिर की विशेष सजावट

सचिव संजीव मित्तल ने कहा कि दादीजी के मंदिर की विशेष सजावट व शृंगार की व्यवस्था की गयी है. कोलकाता के फूल से सजावट की गयी है. भक्तों के दर्शन में किसी तरह की असुविधा न हो इसकी समिति पूरा ध्यान रखेगी. मौके पर संगीता मित्तल, चिनू तुलस्यान, रश्मि तुलस्यान, सोनी लाडिया, सुमन खेतान, रुपा गोयनका, खुशी खेड़िया, अनिल खेतान, कमल धानुका, काशी खेड़िया, संगीत जजोदिया, सोहन केडिया, राजकुमार नायक, रंजन तुलस्यान, विजय अग्रवाल, सुबोध लाडिया, गोपाल खेतान, मुकेश पोद्दार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version