व्यापारी हत्याकांड में दो अभियुक्त दोषमुक्त
बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के मोतीपुर निवासी सह ग्रिल व्यापारी लाल झा बहुचर्चित हत्याकांड में वर्षों से बेनीपुर कारा में बंद दो अभियुक्तों को सोमवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधाकर सिंह की अदालत ने दोषमुक्त कर दिया. सूत्रों के अनुसार विगत 28.7.12 को सरेआम अज्ञात अपराधियों द्वारा लालन झा की हत्या कर दिया […]
बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के मोतीपुर निवासी सह ग्रिल व्यापारी लाल झा बहुचर्चित हत्याकांड में वर्षों से बेनीपुर कारा में बंद दो अभियुक्तों को सोमवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधाकर सिंह की अदालत ने दोषमुक्त कर दिया. सूत्रों के अनुसार विगत 28.7.12 को सरेआम अज्ञात अपराधियों द्वारा लालन झा की हत्या कर दिया गया था. अनुसंधान के दौरान बहेड़ा पुलिस पवन चौधरी एवं अंजनी कुमार चौधरी उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कोर्ट सूत्रों के अनुसार थाना कांड संख्या 295/12 एवं सत्रवाद संख्या 154/14 के तहत तीन वर्षों तक न्यायिक प्रक्रिया के बाद न्यायालय ने संदेह का लाभ देते हुए काराधीन दोनों अभियुक्त को ससम्मान बरी कर दिया. बचाव पक्ष से अधिवक्ता रामचंद्र यादव एवं अभियोजन पक्ष से लोक अभियोजक चक्रपाणि चौधरी ने बहस किया.