अधिकार के प्रति जागरूक हो वैश्य समाज

दरभंगा. वैश्य विकास महासभा की बैठक सोमवार को राजकुमार गंज में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साह ने की. मौके पर श्री साह ने कहा कि जिला में वैश्य के सभी उपजाति जिनका मूल वैश्य है, उनको संगठित करना ही महासभा का मूल उद्देश्य है. वहीं प्रधान महासचिव गणेश कुमार महथा ने कहा कि वैश्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 8:04 PM

दरभंगा. वैश्य विकास महासभा की बैठक सोमवार को राजकुमार गंज में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साह ने की. मौके पर श्री साह ने कहा कि जिला में वैश्य के सभी उपजाति जिनका मूल वैश्य है, उनको संगठित करना ही महासभा का मूल उद्देश्य है. वहीं प्रधान महासचिव गणेश कुमार महथा ने कहा कि वैश्य समाज आर्थिक दृष्टि से संपन्न होने के बावजूद शिक्षा के स्तर पर काफी पिछड़ा है. संगठन के माध्यम से जन जागरण अभियान चलाया जायेगा. आज भी यह समाज अपने अधिकार से महरूम है. इसके लिए भी जागृत करना होगा. मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार झुनझुनवाला ने कहा कि प्रदेश में वैश्य की आबादी करीब 25 फीसदी है, बावजूद राजनीतिक स्तर पर प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है. कोषाध्यक्ष रविंद्रनाथ ठाकुर ने संगठन के विस्तार के लिए सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया. संगठन मंत्री मनोज कुमार पूर्वे ने इस बार भी वार्षिक सम्मेलन की जरूरत जतायी. मीडिया प्रभारी जितंेद्र कुमार भानु ने संगठन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. बैठक में रविश्री खंडेलवाल, प्रमोद कुमार गुप्ता, रविंद्र साह, गोपाल गुप्ता, राजीव कुमार, अमित कुमार कांस्यकार, ध्रुव कुमार मंडल, मनोज भगत, जितेंद्र कुमार साह आदि भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version