शिशु विभाग में गंदगी देख चिकित्सक हुए नाराज
दरभंगा. डीएमसीएच के शिशु रोग विभाग में सोमवार को सुबह 10.00 बजे तक सफाई नहीं की गयी थी. विभाग में चारों तरफ गंदगी ही गंदगी नजर आ रही थी. शिशु विभाग के चिकित्सक गंदगी को देख काफी नाराज हो गये. जानकारी के अनुसार चिकित्सकों ने डीएमसीएच उपाधीक्षक को फोनकर इस बाबत बताया. तब जाकर सफाईकर्मी […]
दरभंगा. डीएमसीएच के शिशु रोग विभाग में सोमवार को सुबह 10.00 बजे तक सफाई नहीं की गयी थी. विभाग में चारों तरफ गंदगी ही गंदगी नजर आ रही थी. शिशु विभाग के चिकित्सक गंदगी को देख काफी नाराज हो गये. जानकारी के अनुसार चिकित्सकों ने डीएमसीएच उपाधीक्षक को फोनकर इस बाबत बताया. तब जाकर सफाईकर्मी वार्ड में पहुंच सफाई शुरू किया.