भाजपा नेता ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
हायाघाट. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा़ शाहनवाज हुसैन सोमवार की शाम सुरहाचट्टी चौक स्थित बाबा मधुसूदन दास व आनन्दपुर चौक स्थित विद्यापति के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया़ सुरहाचट्टी पर रामचन्द्र प्रसाद, प्रभाष चौधरी, रामसगुण चौधरी, जगदीश चौधरी, घनश्याम पासवान आदि ने श्री हुसैन को माला पहना कर नारे लगाये. वहीं आनन्दपुर में पारसनाथ चौधरी, मुखिया […]
हायाघाट. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा़ शाहनवाज हुसैन सोमवार की शाम सुरहाचट्टी चौक स्थित बाबा मधुसूदन दास व आनन्दपुर चौक स्थित विद्यापति के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया़ सुरहाचट्टी पर रामचन्द्र प्रसाद, प्रभाष चौधरी, रामसगुण चौधरी, जगदीश चौधरी, घनश्याम पासवान आदि ने श्री हुसैन को माला पहना कर नारे लगाये. वहीं आनन्दपुर में पारसनाथ चौधरी, मुखिया विजय पासवान, कृपाशंकर मिश्र आदि ने श्री हुसैन को माला पहना कर स्वागत किया़ मौके पर एपीएम थानाध्यक्ष संजय कुमार व पतोर ओपी अध्यक्ष पवन कुमार दल-बल के साथ मौजूद थे़बिरौल : सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन अपने दोस्त उछटी गांव निवासी विनोद मिश्र व मनोज मिश्र के घर पहुंचे जहां उनको जोरदार स्वागत किया गया.